Mahindra Five-Door Thar Roxx: महिंद्रा थार रोक्स की लॉन्च डेट का ऐलान हो गया है. महिंद्रा 5-डोर अगले महीने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ही लॉन्च होने जा रही है. महिंद्रा की इस नई एसयूवी के इसी दिन लॉन्च होने के कयास पहले से ही लग रहे थे. लेकिन अब महिंद्रा थार ने ऑफिशियली इस कार को 15 अगस्त के दिन लॉन्च करने की घोषणा कर दी है.






महिंद्रा थार रोक्स (Mahindra Thar Roxx)


महिंद्रा रोक्स, थार एसयूवी का 5-डोर वर्जन है. ये एसयूवी काफी लंबे समय से कारों की दुनिया में चर्चा में बनी हुई है. अब कंपनी ने इस मॉडल की लॉन्चिंग से 18 दिन पहले लॉन्च डेट को कंफर्म किया है. महिंद्रा थार ने सोशल मीडिया पर सोमवार 29 जुलाई को टीजर के साथ लॉन्च डेट का ऐलान किया है. कंपनी इससे पहले अपने कुछ और मॉडल की लॉन्चिंग 15 अगस्त के दिन कर चुकी है.


Thar Roxx का डिजाइन


महिंद्रा थार रोक्स में C-शेप्ड एलईडी DRLs लगे मिलेंगे. वहीं हेडलाइट यूनिट्स के साथ में नई ग्रिल भी लगी मिल सकती है. इस नई एसयूवी में 18-इंच के अलॉय व्हील्स भी लगे मिल सकते हैं. इस कार में बड़े व्हील बेस को इंस्टॉल करने के साथ ही दो और नए दरवाजों को इस कार में जोड़ा गया है.


Roxx में मिल सकते हैं ये फीचर्स


महिंद्रा थार रोक्स में पावर्ड ड्राइवर सीट दी जा सकती है. इस कार में 360-डिग्री कैमरा भी लगा मिल सकता है. कार में सेफ्टी के लिए ADAS फीचर भी शामिल किया जा सकता है. इस नई थार में डुअल 10.25-इंच की टचस्क्रीन भी लगी मिल सकती है.


5-डोर थार का पावरट्रेन


महिंद्रा थार रोक्स के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता. इस नई थार में 3-डोर मॉडल की तरह ही इंजन लगा मिल सकता है. इस थार में 2.0-लीटर डीजल, 2.0--लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया जा सकता है. थार रोक्स की कीमत 3-डोर मॉडल की तुलना में ज्यादा हो सकती है.


ये भी पढ़ें


Upcoming Luxury Cars: BMW 5 Series के बाद इस साल लॉन्च होंगी ये लग्जरी गाड़ियां, M3 और E-Class लिस्ट में शामिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI