Mahindra Thar Roxx Key-Features: महिंद्रा थार रॉक्स की लॉन्चिंग में अब केवल छह दिन का ही समय बचा है. 15 अगस्त के दिन महिंद्रा अपनी इस नई एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है. महिंद्रा की 3-डोर थार भारतीय बाजार की मोस्ट पॉपुलर एसयूवी में से एक है. अब महिंद्रा थार के 5-डोर मॉडल को मार्केट में उतारने वाली है. लेकिन ये नया मॉडल 3-डोर थार से काफी अलग है.
महिंद्रा थार रॉक्स में पैनोरमिक सनरूफ
महिंद्रा थार रॉक्स केवल दो नए दरवाजे ही नहीं जोड़े जा रहे, बल्कि इस एसयूवी में उन नए फीचर्स को लाया जा रहा है, जिनकी कमी थार के 3-डोर मॉडल में देखी जा सकती है. इस कार में पैनोरमिक सनरूफ भी लगा मिलेगा. इस फीचर की डिमांड आज के समय में ज्यादातर गाड़ियों में देखी जा रही है.
थार रॉक्स के की-फीचर्स
महिंद्रा थार रॉक्स, स्कॉर्पियो N प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है. लेकिन इस कार के फीचर्स स्कॉर्पियो N से भी ज्यादा एडवांस हो सकते हैं. नई थार में कई प्रीमियम फीचर्स दिए जा सकते हैं. इस नई एसयूवी में एक 360-डिग्री कैमरा लगा मिल सकता है. इसके साथ ही ADAS लेवल 2 का फीचर भी दिया जा सकता है. इन सभी फीचर्स के साथ एक प्रीमियम ऑडियो सिस्टम भी लगा मिल सकता है.
नई थार के डिजाइनिंग फीचर्स
महिंद्रा थार रॉक्स में DRLs के साथ में नई प्रोडेक्टर हेडलैम्प्स लगाई गई हैं. इस कार के फ्रंट में लगी ग्रिल को अलग स्लॉट की डिजाइन के साथ लाया जा रहा है. इसके साथ ही इस कार के इंटीरियर को भी नए लुक के साथ लाया जा सकता है. नई एसयूवी में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10.25-इंच की स्क्रीन लगी मिल सकती है.
महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत
महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन इस नई कार के 18 लाख रुपये से 25 लाख रुपये की रेंज के बीच आने की उम्मीद है. वहीं थार के 3-डोर मॉडल की कीमत की बात करें, तो महिंद्रा 3-डोर थार की एक्स-शोरूम प्राइस 11 लाख रुपये से शुरू होकर 18 लाख रुपये तक जाती है. थार रॉक्स, 3-डोर मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम हो सकती है, इसलिए इन मॉडल्स की कीमत के बीच अंतर देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें
Ducati New Bike: डुकाटी ने लॉन्च की नई पावरफुल बाइक, कीमत इतनी कि खरीद लेंगे Electric Car
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI