Mahindra Thar Roxx Launched: कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी नई 5 डोर थार रॉक्स को लॉन्च कर दिया है. खास बात यह है कि कंपनी ने इसे आकर्षक कीमत में ग्राहकों के सामने पेश किया है. इसकी शुरुआती कीमत पेट्रोल वैरिएंट के लिए 12 लाख 99 हजार रुपये और डीजल वैरिएंट के लिए 13 लाख 99 हजार रुपये होगी, जोकि एक्स शोरूम कीमतें हैं.


महिंद्रा थार रॉक्स को लग्जरी, परफॉर्मेंस और कटिंग एज टेक्नॉलजी के साथ ही नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. अभी 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. 


नई थार रॉक्स में 3 डोर मॉडल के मुकाबले बेहद खास फीचर्स के साथ ही पावरफुल इंजन मिलता है, जिससे यह ग्राहकों की सारी जरूरतें पूरी करती है. नई महिंद्रा थार रॉक्स 5 डोर SUV की कीमत का खुलासा एक्टर और सिंगर फरहान अख्तर के कॉन्सर्ट में कोच्चि में किया गया. आइए महिंद्रा थार रॉक्स के फीचर्स और खासियत के बारे में जान लेते हैं. 


महिंद्रा थार रॉक्स का इंजन 


महिंद्रा थार रॉक्स के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें आपको 2 लीटर, 4 सिलेंडर, एमस्टैलियन टर्बो इंजन दिया गया है, जोकि 160bhp की पावर और 330nm का टॉर्क जनरेट करती है. इसके अलावा इस थार में 2.2 लीटर, 4 सिलेंडर, एमहॉक डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है. यह 150bhp की पावर और 330nm का टॉर्क जनरेट करता है. 




डिजाइन और फीचर्स


महिंद्रा थार रॉक्स में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, AC वेंटस और Dual Tone Upholstry मिलती है. महिंद्रा थार रॉक्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स पैनोरमिक सनरूफ लगा हुआ है. ये फीचर 3-डोर मॉडल में शामिल नहीं था.




थॉर रॉक्स के डिजाइन की बात करें तो इसमें नई ग्रिल, सी शेप्ड एलईडी लाइट्स, बेहतर बूट स्पेस, सर्कुलर  फॉग लैंप्स फीचर मिलेगा. इसके साथ ही महिंद्रा की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में ADAS लेवल 2 फीचर दिया गया है. इसमें रियर AC वेंट्स लगे हुए हैं और कार में फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट भी दिए गए हैं. इस कार में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स को लगाया गया है और साथ ही सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स भी दिए गए हैं. 


यह भी पढ़ें:-


2 कदम इधर से उधर चलते ही 4 लाख तक सस्ती हो जाती हैं ये कारें 


 


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI