Mahindra Electric Thar: महिंद्रा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी नई थार रॉक्स को लॉन्च किया. अब कंपनी जल्द ही भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में कई नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने जा रही है. कुछ समय पहले फोक्सवैगन इंडिया और महिंद्रा के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर करार हुई है, जिसमें नई महिंद्रा इलेक्ट्रिक थार के साथ APP550 नाम की इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलेगी. 


महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक को धांसू स्टाइल और डिजाइन में तैयार किया गया है जो कि फिलहाल कॉन्सेप्ट है हालांकि प्रोडक्शन के बाद भी ये लगभग ऐसा ही होगा. महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक में ग्राउंड क्लियरेंस इतना जबरदस्त होगा, जिससे किसी भी रास्ते पर चलने में कोई परेशानी नहीं होगी. थार इलेक्ट्रिक नए इनग्लो ईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा रही है, जिसका नाम पी1 है. 


महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक में मिल सकते हैं ये फीचर्स


महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक BYD से ली गई बैटरी और फोक्सवैगन की दमदार बैटरी का इस्तेमाल कर सकती है. फोक्सवैगन की बैटरी 80 किलोवाट-आर क्षमता रख सकती है जो कि करीब 450 किमी प्रति चार्ज रेंज दे सकेगी. कीमत की बात की जाए तो महिंद्रा थार के अलावा 5 अन्य इलेक्ट्रिक कारें भी लॉन्च करने वाली है. एक अनुमान के मुताबिक, थार इलेक्ट्रिक 2024 के अंत या फिर 2025 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है. इसकी कीमत 18 से 20 लाख रुपये है. 


महिंद्रा की तरफ से नई एसयूवी थार रॉक्स को 14 अगस्त की रात स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले लॉन्च किया गया. कंपनी ने इस 5-डोर एसयूवी की बुकिंग्स डेट भी फाइनल कर दी है. महिंद्रा अक्टूबर महीने से थार रॉक्स की बुकिंग लेना शुरू कर देगी. इसके साथ ही इसी महीने से कंपनी ने इस कार को डिलीवर करने का प्लान बनाया है.


यह भी पढ़ें:-


BSA Gold Star vs Royal Enfield Interceptor: कौन सी बाइक आपके लिए खरीदना रहेगा बेहतर? कीमत से फीचर्स तक जानें अंतर 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI