Mahindra Thar ROXX: महिंद्रा ऑटो जल्द ही देश में अपनी नई 5 डोर कार लॉन्च करने वाली है. पहले इस कार को महिंद्रा थार अर्माडा के नाम से बुलाया जा रहा था. लेकिन कंपनी ने अब इस कार के नाम का खुलासा कर दिया है. दरअसल यह महिंद्रा थार रोक्स होगी जो एक 5 डोर एसयूवी होगी. इस कार के डिजाइन से भी पर्दा हट गया है. आइए जानते हैं क्या होगा इस कार में खास.


Mahindra Thar ROXX: डिजाइन






महिंद्रा की इस आगामी एसयूवी के डिजाइन की बात करें तो इस कार को कई अलग-अलग धातु से तैयार किया जा रहा है. वहीं इस कार के साइड का लुक यूनिक होने वाला है. इसके अलावा इस कार में एक नए ग्रिल के साथ डीआरएल भी देखने को मिलेगा. साथ ही कार में गोल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प मिलेंगे. वहीं इस एसयूवी में डॉयमंड कट के साथ एक नए तरीके का अलॉय व्हील देख सकते हैं.


Mahindra Thar ROXX: फीचर्स


नई महिंद्रा थार रोक्स का इंटीरियर 3 डोर थार के मुकाबले अलग होने वाला है. जानकारी के अनुसार इस कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन दिया जाएगा. साथ ही इसमें एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री, लेवल 2 ADAS के साथ एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. साथ ही इस एसयूवी में एक एक्सट्रा दरवाजा भी मिलेगा.




Mahindra Thar ROXX: पावरट्रेन


इस आगामी ऑफरोड एसयूवी में 3 डोर मिलेंगे. साथ ही इस कार का एक RWD वेरिएंट भी उतारा जाएगा जिसमें छोटा 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा. वहीं इसके टॉप मॉडल की बात करें तो कार में 2.2 लीटर का डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे. 4x4 2.0 पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल दोनों में उपलब्ध होगा. वहीं ये कार महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के प्लैटफॉर्म पर तैयार की गई है.


Mahindra Thar ROXX: कीमत


आपको बता दें कि महिंद्रा ने फिलहाल अपनी इस आगामी ऑफरोड एसयूवी की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन इसे 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा और उसी दिन इसकी कीमतों से भी कंपनी पर्दा उठा सकती है. साथ ही माना जा रहा है कि इस कार की कीमत महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) से ज्यादा होने वाली है.


यह भी पढ़ें: Car Tips: अगर आपको भी आती है कार में उल्टी तो इन उपायों को करें फॉलो, मस्त हो जाएगा सफर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI