Mahindra Thar Roxx Sales in October 2024: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले महीने अक्टूबर में Thar Roxx और XUV700 के दम पर रिकॉर्ड तोड़ बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने इस साल अक्टूबर में कुल 96 हजार 648 यूनिट सेल की, जोकि 20 फीसदी सालाना बढ़ोतरी है. इसके अलावा कमर्शियल व्हीकल्स की कुल बिक्री 28 हजार 812 यूनिट रही. एक्सपोर्ट के आंकड़ों की बात की जाए इसमें 89 फीसदी प्रभावशाली बढ़ोतरी देखने को मिली है.
कंपनी की इस बिक्री में थार रॉक्स का बड़ा रोल है. थार रॉक्स ने 60 मिनट के अंदर लगभग 1 लाख 76 हजार ऑर्डर के साथ बुकिंग चार्ट में बेहतरीन बढ़ोतरी की थी. त्योहारी सीजन में महिंद्रा थार रॉक्स खूब बिकीं. इसके अलावा महिंद्रा की Scorpio N, Scorpio Classic, XUV700 और बोलेरो जैसी पॉपुलर एसयूवी ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है.
महिंद्रा थार रॉक्स का पावरट्रेन
थार रॉक्स एक ऑफ-रोड एसयूवी है. इस गाड़ी का पेट्रोल वेरिएंट केवल 2-व्हील ड्राइव के साथ लाया गया है. इस एसयूवी में 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है. इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन पर 162 hp की पावर और 330 Nm का टॉर्क मिलता है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर 177 hp की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.
महिंद्रा थार रॉक्स में 2.2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी है, जिससे मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन पर 152 hp की पावर मिलती है और 330 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. डीजल इंजन के वेरिएंट्स में 4 WD का ऑप्शन भी मिलता है.
Thar Roxx की कीमत
महिंद्रा थार रॉक्स सात कलर वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. इस कार में 26.03-सेंटीमीटर की ट्विन डिजिटल स्क्रीन दी गई है. गाड़ी में पैनोरमिक स्काईरूफ भी दिया गया है. महिंद्रा की इस एसयूवी की एक्स-शोरूम प्राइस 12.99 लाख रुपये से शुरू होकर 22.49 लाख रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें:-
सिर्फ 50 हजार रुपये में घर ले आएं Maruti की ये दमदार कार, कम कीमत पर मिलता है अच्छा माइलेज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI