Mahindra Roxx and Thar 3-Door Comparison: महिंद्रा अपने एक बड़े प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के लिए तैयार है. महिंद्रा की प्रीमियम एसयूवी भारतीय बाजार में उतरने वाली है. महिंद्रा की ये 5-डोर एसयूवी होगी. पहले इस कार के नाम को लेकर रुमर्स थे कि इसे थार आर्मडा नाम दिया जाएगा. लेकिन ये अफवाहें गलत साबित हुई हैं. इस कार को थार रॉक्स (Thar Roxx) के नाम के साथ लाया गया है.


3-डोर मॉडल से कितनी अलग Thar Roxx?


थार रॉक्स, 5-डोर वर्जन में मोस्ट अवेटेड मॉडल बन चुका है. लेकिन ये नई एसयूवी 3-डोर थार की तुलना में बिल्कुल अलग है. थार रॉक्स, 3-डोर मॉडल पर बेस्ड कार नहीं है और नहीं इसे ये कहा जा सकता है कि 3-डोर थार में दो नए दरवाजों के जुड़ने से 5-डोर मॉडल में बदल दिया गया है.


थार रॉक्स 3-डोर मॉडल की बजाय काफी कुछ स्कॉर्पियो N की तरह है. इस कार में स्कॉर्पियो एन की तरह बड़ा व्हील बेस दिया गया है. इस कार में सस्पेंशन और कई कॉम्पोनेंट्स स्कॉर्पियो एन की तरह रखे गए हैं.


थार रॉक्स में नए हेडलैम्प सेट-अप को लगाया गया है. वहीं 3-डोर थार में एलईडी लाइटिंग हुई है. वहीं इन कारों में लगे व्हील की बात करें, तो थार रॉक्स में काफी बड़े डायमंड कट अलॉय व्हील्स लगे हैं. जबकि 3-डोर थार में साधारण पहियों का इस्तेमाल किया गया है. 


नई थार पुराने 3-डोर मॉडल की तुलना में ज्यादा लंबी है. इसमें ज्यादा बड़ा ही व्हील-बेस भी दिया गया है. इस थार में पीछे सीट पर बैठने के लिए ज्यादा स्पेस की सुविधा है. इसके साथ ही इस नई थार में सामान रखने के लिए भी ज्यादा जगह दी गई है.




Mahindra Thar Roxx के फीचर्स


महिंद्रा थार रॉक्स में पावर्ड ड्राइवर सीट दी जा सकती हैं. इस कार में 360-डिग्री कैमरा, ADAS, सनरूफ जैसे और भी कई फीचर्स दिए जा सकते हैं. महिंद्रा के पिछले मॉडल 3-डोर थार में इन फीचर्स को नहीं दिया गया था. इस थार में डुअल 10.25-इंच की स्क्रीन लगी मिल सकती है.


नई थार का पावरट्रेन


थार रॉक्स में 3-डोर मॉडल के जैसा ही पावरट्रेन लगा मिल सकता है. इसमें RWD में 2.0-लीटर डीजल, 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल का ऑप्शन मिल सकता है. ये कार 3-डोर थार की तुलना में ज्यादा कीमत के साथ भी आ सकती है.


ये भी पढ़ें


Bikes Under 2 lakh: दो लाख रुपये की रेंज में खरीदें बाइक्स, यहां जानें बेस्ट ऑप्शन, KTM-Jawa के मॉडल शामिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI