Mahindra Thar Roxx vs Old 3 Door: कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी नई थार रॉक्स भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है. ये 5-डोर थार छह वेरिएंट्स के साथ मार्केट में पेश की गई है. कंपनी ने नई थार में कई बदलाव किए हैं. इसी के साथ ही महिंद्रा की 3 डोर कार भी काफी पॉपुलर है, लेकिन हम आपको नई और पुरानी दोनों थार के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आप खुद डिसाइड कर पाएं कि आपके लिए कौन सी थार खरीदना बेहतर रहेगा. 


Thar Roxx vs 3 Door Thar


महिंद्रा थार रॉक्स को लग्जरी, परफॉर्मेंस और कटिंग एज टेक्नॉलजी के साथ ही नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. नई थार पुराने 3-डोर मॉडल की तुलना में ज्यादा लंबी है. इसमें ज्यादा बड़ा व्हील-बेस भी दिया गया है.


स्पेस


इस थार में पीछे सीट पर बैठने के लिए ज्यादा स्पेस की सुविधा है. इसके साथ ही इस नई थार में सामान रखने के लिए भी ज्यादा जगह दी गई है. थ्री-डोर में 2450 मिमी का व्हीलबेस मिलता है और थार रॉक्स का व्हीलबेस 2850 मिमी लंबा है. 


कलर ऑप्शन


रॉक्स में लंबे और चौड़े रनिंग बोर्ड और चौकोर रियर व्हील आर्च हैं. इसमें रियर क्वार्टर ग्लास भी शामिल है, जो कि इसे 3-डोर थार से अलग बनाता है. रॉक्स में 7 कलर ऑप्शन दिए गए हैं, जबकि थार में पांच कलर ऑप्शन दिए गए हैं. 


महिंद्रा थार रॉक्स में पावर्ड ड्राइवर सीट दी गई हैं. कार में 360-डिग्री कैमरा, ADAS, पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. महिंद्रा के पिछले मॉडल 3-डोर थार में इन फीचर्स को नहीं दिया गया था. इस थार में डुअल 10.25-इंच की स्क्रीन भी मिलने वाली है.


इंजन


महिंद्रा रॉक्स में एक डीजल और एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है, दोनों ही पावरट्रेन पर दो स्टेट ऑफ ट्यून हैं. मैनुअल ट्रांसमिशन वाला पेट्रोल वेरिएंट 152hp और 330Nm का टॉर्क देता है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट 177hp और 380Nm का टॉर्क देता है.


महिंद्रा थार रॉक्स का बेस वेरिएंट 2.2-लीटर डीजल इंजन 162hp और 330 Nm का टॉर्क पैदा करता है. जबकि थार 3-डोर के बेस वेरिएंट में 1.5-लीटर यूनिट डीजल इंजन है जो 116hp और 300Nm प्रोड्यूस करता है. 


कीमत


थार रॉक्स की कीमत की बात करें तो ये 3 डोर थार से थोड़ी अधिक है. जहां थार की एक्स शोरूम कीमत 11.35 लाख रुपये से लेकर 17.60 लाख रुपये है. वहीं, थार रॉक्स की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये है और टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 20.49 लाख रुपये है. 


यह भी पढ़ें:-


Mahindra Thar Roxx का जलवा, सिर्फ इतनी कीमत में लॉन्च हुई 5-डोर थार, गिनते-गिनते थक जाएंगे फीचर 


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI