Mahindra Thar Roxx Comparison with Siblings: महिंद्रा थार रॉक्स को बुधवार 14 अगस्त की रात भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया. नई थार रॉक्स 12.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आई है. ये नई थार अपनी सिबलिंग्स की तुलना में कितनी बेहतर है या इस नई गाड़ी में महिंद्रा की पिछली गाड़ियों की तुलना में किन नए फीचर्स को जोड़ा गया है, इसके बारे में यहां जानते हैं.
महिंद्रा की गाड़ियों में सबसे बड़ी कार
महिंद्रा थार रॉक्स की लंबाई करीब 4428mm है. ये कार स्कॉर्पियो N की तुलना में कुछ छोटी है. स्कॉर्पियो N की लंबाई 4662 mm है. वहीं XUV700 इन तीनों गाड़ियों में सबसे बड़ी कार है. XUV700 की लंबाई 4695mm है. नई थार रॉक्स की चौड़ाई 1870 mm है और इस कार का व्हील बेस तीनों गाड़ियों में सबसे बड़ा है.
फीचर्स में कौन बेहतर?
महिंद्रा थार रॉक्स में स्कॉर्पियो N की तुलना में ज्यादा फीचर्स शामिल किए गए हैं. वहीं ये कार XUV700 को फीचर्स के मामलों में कड़ी टक्कर देती है.
- XUV700 की तरह थार रॉक्स में 10.25-इंच की स्क्रीन्स दी गई हैं, जो कि स्कॉर्पियो N में कुछ छोटी है.
- स्कॉर्पियो N में एक स्टैंडर्ड सनरूफ लगा है. जबकि XUV700 और थार रॉक्स में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है.
- थार रॉक्स में XUV700 की तरह एक 360-डिग्री कैमरा लगा है. वहीं स्कॉर्पियो N में एक छोटा रियर कैमरा दिया गया है.
- XUV700 की तरह रॉक्स में भी पावर्ड हैंडब्रेक, ADAS, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, कूल्ड सीट्स और भी इसी तरह के कई फीचर्स इस नए एसयूवी में दिए गए हैं.
इन तीनों गाड़ियों में देखा जाए तो XUV700 सबसे ज्यादा फीचर वाली गाड़ी है.
महिंद्रा की कौन सी कार है ज्यादा पावरफुल?
थार रॉक्स की तुलना में XUV700 और स्कॉर्पियो N दोनों ही ज्यादा पावरफुल गाड़ियां हैं. इन गाड़ियों में 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल का ऑप्शन दिया गया है. इस इंजन से 6-स्पीड ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों तरह के ट्रांसमिशन को जोड़ा जा सकता है.
इस इंजन के पेट्रोल वेरिएंट से XUV700 और स्कॉर्पियो N में 203 bhp की पावर मिलती है और 380 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.वहीं थार रॉक्स में लगे पेट्रोल इंजन से 175 bhp की पावर मिलती है और 380 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.
इन गाड़ियों में मिलने वाले डीजल इंजन की बात करें, तो थार रॉक्स में डीजल इंजन से 173 bhp की पावर 370 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. वहीं स्कॉर्पियो Nमें डीजल इंजन से 175 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. XUV700 में डीजल इंजन से 185 bhp की पावर मिलती है और 450 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.
पावर के साथ ही कीमत में भी बड़ा फर्क
महिंद्रा की इन तीनों गाड़ियों में सबसे सस्ती थार रॉक्स ही है. थार रॉक्स की एक्स-शोरूम प्राइस 12.99 लाख रुपये से शुरू होकर 18.99 लाख रुपये तक जाती है. वहीं XUV700 की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू है और इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 26 लाख रुपये तक है. महिंद्रा की तीसरी कार स्कॉर्पियो N की एक्स-शोरूम प्राइस 13.8 लाख रुपये से शुरू होकर 24.5 लाख रुपये तक जाती है.
ये भी पढ़ें
Alloy VS Steel: ये टायर मजबूत होने के साथ सस्ते भी, इस वाले के दाम ज्यादा पर ये फीचर बचाएगा फ्यूल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI