Mahindra Thar ROXX: महिंद्रा ऑटो (Mahindra Auto) की बहुप्रतिक्षित ऑफरोड एसयूवी थार रोक्स को कंपनी 15 अगस्त 2024 को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. माना जा रहा है कि ये नई ऑफरोड एसयूवी कई आधुनिक फीचर्स से लैस हो सकती है. इसके अलावा ये नई एसयूवी देश के युवाओं को काफी पसंद आ सकती है.


इस दिन देगी दस्तक


महिंद्रा ऑटो की नई थार रोक्स (Mahindra Thar ROXX) स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त 2024 को भारतीय मार्केट मे लॉन्च करने जा रही है. वहीं इस एसयूवी में पेनोरेमिक सनरूफ जैसे कई आधुनिक फीचर्स के साथ आ सकती है. वहीं इसमें दमदार पावरट्रेन भी दिया जा सकता है.


मिलेगा पेनोरेमिक सनरूफ


महिंद्रा थार रोक्स को कंपनी सनरूफ के साथ ही लॉन्च कर सकती है. जानकारी के अनुसार इस आगामी एसयूवी में 10.25 इंच के टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम के साथ 10.25 इंच का ही डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर भी देखने को मिल सकता है. वहीं इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ पेनोरेमिक सनरूफ भी दिया जा सकता है. यह 5 डोर के साथ नहीं आ रही है. वहीं इसमें महिंद्रा स्कॉर्पियो एन से भी ज्यादा बेहतर फीचर्स होंगे. इसे महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के प्लैटफॉर्म पर ही तैयार किया जा रहा है.


ADAS भी होगा मौजूद




महिंद्रा ऑटो की आने वाली इस ऑफरोड एसयूवी (Offroad SUV) में एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल सकता है. इस एडीएएस सूट में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ लेन चेंज असिस्‍ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल सकता है. वहीं इसमें फॉर्व्ड कॉलिजन और लेवल 2 ADAS के साथ 360 डिग्री कैमरा और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.


कितनी हो सकती है कीमत


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल महिंद्रा ने अपनी इस आगामी एसयूवी की आधिकारीक कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन महिंद्रा थार रोक्स 5 डोर एसयूवी को करीब 13 लाख रुपये तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतार सकती है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट कि कीमत करीब 21 लाख रुपये तक होने की संभावना है. आपको बताते चलें कि महिंद्रा थार के थ्री डोर वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.35 लाख रुपये से शुरू होकर 17.60 लाख रुपये तक जाती है.


यह भी पढ़ें: Royal Enfield से लेकर KTM तक, ये हैं दो लाख के अंदर आने वाली धांसू बाइक्स, जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI