Mahindra Thar ROXX Features: महिंद्रा थार रॉक्स भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार है. महिंद्रा की इस नई कार की लॉन्चिंग को लेकर काफी बज बना हुआ है. इस समय नई थार में मिलने वाले फीचर्स पर सभी का ध्यान है. रॉक्स में उन फीचर्स को शामिल किया जा सकता है, जिनकी कमी इसके 3-डोर मॉडल में देखी गई.


15 अगस्त को होगी थार रॉक्स लॉन्च


महिंद्रा ने कुछ दिन पहले ही थार रॉक्स की लॉन्च डेट को कंफर्म किया है. 15 अगस्त के दिन महिंद्रा की ये नई गाड़ी लॉन्च होने जा रही है. नई थार 4*4 में डीजल और पेट्रोल दोनों तरह के इंजन के साथ आने वाली है. महिंद्रा की ये कार एक प्रीमियम एसयूवी होगी और इस कार को प्रीमियम बनाने में इसके फीचर्स एक अहम रोल अदा कर सकते हैं.


महिंद्रा थार रॉक्स के टॉप 5 फीचर्स


टचस्क्रीन


महिंद्रा थार रॉक्स में 10.25-इंच की डुअल स्क्रीन्स लगी मिल सकती हैं. लेकिन XUV700 की तरह ये जुड़ी हुई नहीं मिलेंगी. नई थार में मिलने वाली स्क्रीन 3-डोर मॉडल की तुलना में बड़ी हो सकती है. इस नई थार में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा मिल सकता है.


360-डिग्री कैमरा


नई थार में 360-डिग्री कैमरा का फीचर मिलने की भी उम्मीद है. एसयूवी में इस फीचर का मिलना एक बड़ी बात हो सकती है, क्योंकि महिंद्रा स्कॉर्पियो N में भी ये फीचर शामिल नहीं है. ये फीचर बड़ी थार रॉक्स को पार्क करने में मदद करेगा.


पैनोरमिक सनरूफ


महिंद्रा थार रॉक्स में पैनोरमिक सनरूफ भी लगा मिल सकता है. ये फीचर भी 3-डोर मॉडल में शामिल नहीं था. रॉक्स में मेटल हार्डटॉप रूफ लगा मिलने वाला है.




ADAS लेवल 2


महिंद्रा की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में ADAS लेवल 2 का फीचर मिलने की उम्मीद भी की जा सकती है. XUV700 के मुकाबले इस एसयूवी में ज्यादा और लेटेस्ट फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं.


सेफ्टी फीचर्स


थार रॉक्स में रियर AC वेंट्स भी लगे मिल सकते हैं. कार में फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट भी दिए जा सकते हैं. इस कार में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स को लगाया जा सकता है. साथ ही सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स भी दिए जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Cars Price Hike: गाड़ियों की कीमत छूएगी आसमान, यूरोप की तरह भारत में भी महंगी हो जाएंगी कारें?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI