Mahindra Thar Comparison: महिंद्रा ने कुछ समय पहले ही देश में ऑफ रोडिंग के लिए के लिए प्रसिद्ध थार एसयूवी का 4X2 वर्जन लॉन्च किया है. जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी इस वैरिएंट को ऐसे लोगों के लिए लेकर आई है, जो इस कार का इस्तेमाल ऑफ रोडिंग के लिए नहीं करने वाले हैं. महिंद्रा थार 4X2 और महिंद्रा थार 4X4 देखने में बिल्कुल एक ही जैसी है. इसलिए बहुत से लोग यह नहीं समझ पाते हैं कि उनके लिए इस एसयूवी का 4X2 या 4X4 में से कौन सा वैरिएंट खरीदना बेहतर रहेगा.

  


देखकर कैसे समझे अंतर


थार का दोनों ही वर्जन देखने में बिल्कुल एक समान लगते हैं, लेकिन एक बैजिंग को देखकर आप इन दोनों में फर्क समझ सकते हैं. थार के नए लॉन्च हुए वैरिएंट के पिछले हिस्से पर  4x2 की बैजिंग दी गई है. जबकि पुरानी थार में 4X4 की बैजिंग मिलती है. आपको इस गाड़ी के वेरिएंट को पहचानने के लिए साइड प्रोफाइल पर नजर डालनी होगी. 


बराबर है डाइमेंशन


बाहरी तौर पर देखें तो ये दोनों ही थार बिलकुल एक जैसी लगती हैं और इनमें जरा भी अंतर नहीं है. थार के 4X2 और 4X4 दोनों ही वर्जन में ग्राउंड क्लीयरेंस और अन्य एक्सटीरियर डिटेल्स बिल्कुल एक समान हैं. दोनों ही गाड़ियों में 18-इंच के अलॉय व्हील्स और ऑल-टेरेन टायर्स दिए गए हैं. 


कैसा है इंटीरियर?


इसके इंटीरियर की बात करें तो दोनों ही मॉडलों में डैशबोर्ड लेआउट और सीटिंग लेआउट बिल्कुल एक जैसा है. लेकिन नई महिंद्रा थार 4X2 RWD में इसके 4WD वर्जन के तुलना में गियर शिफ्ट लीवर के स्थान पर एक क्यूबी होल दिया गया है. Mahindra Thar 4X2 RWD में एक एसिस्ट इक्विपमेंट के तौर पर फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट को जोड़ा गया है. रियर आर्मरेस्ट के साथ कप-होल्डर्स के साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है. इंटीरियर फीचर्स में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयरकॉन वेंट और कंट्रोल्स महिंद्रा थार 4X4 के बराबर हैं.


यह भी पढ़ें :- देखिए महिंद्रा थार 2WD का क्रेटा और सेल्टोस के साथ कंपेरिजन, कीमतों में बड़ा अंतर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI