Mahindra Thar Price, Features & EMI: महिंद्रा की कारों की देश में एक मजूबत पकड़ है. ये कारें अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं. इन्हीं में से कंपनी की एक एसयूवी है महिंद्रा थार, जिसकी फैन फॉलोइंग बहुत अधिक है. कंपनी अपनी इस एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन भी तैयार कर रही है. अगर आप भी इस ऑफ रोड एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको बताने वाले है इस कार के सभी वेरिएंट्स की कीमतों के बारे में, और साथ हम आपको इसके ईएमआई की भी जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है इस कार की खासियत.
कैसा है इंजन?
महिंद्रा थार भारत में एएक्स ऑप्शनल और एलएक्स जैसे कुल दो ट्रिम लेवल में उपलब्ध है. साथ ही इसमें पेट्रोल और डीजल, दोनों ही इंजन का विकल्प मिलता है. इसमें एक 2.0 L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 150 PS की पावर प्रोड्यूस करता है. साथ ही इसका दूसरा इंजन एक 2.2 लीटर डीजल इंजन है, जो 130 PS की पावर प्रोड्यूस करता है. इस कार में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है. साथ ही इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलता है. यह कार 15.2 किलोमीटर/ लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.
महिंद्रा थार के फीचर्स
महिंद्रा थार में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, हेलोजन हेडलैंप, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ऑटो एसी, हार्ड टॉप के साथ-साथ रिमूवेबल रूफ पेनल, वॉशेबल इंटीरियर, क्रूज कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, एलईडी डीआरएल, डिजिटल एमआईडी वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर पार्किंग सेंसर जैसे ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं.
महिंद्रा थार की वेरिएंट्स के अनुसार कीमतें
Thar के AX Opt 4-Str Convert Top वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 13.59 लाख रुपये है.
Thar के AX Opt 4-Str Convert Top Diesel वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14.16 लाख रुपये है.
Thar के AX Opt 4-Str Hard Top Diesel वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14.21 लाख रुपये है.
Thar के LX 4-Str Hard Top वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14.28 लाख रुपये है.
Thar के LX 4-Str Convert Top Diesel वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14.77 लाख रुपये है.
Thar के LX 4-Str Hard Top Diesel वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14.87 लाख रुपये है.
Thar के LX 4-Str Convert Top AT वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 15.74 लाख रुपये है.
Thar के LX 4-Str Hard Top AT वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 15.82 लाख रुपये है.
Thar के LX 4-Str Convert Top Diesel AT वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 16.20 लाख रुपये है.
Thar के LX 4-Str Hard Top Diesel AT वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 16.29 लाख रुपये है.
कितनी है EMI?
महिंद्रा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, थार के AX Optional वैरिएंट के EMI की शुरूआत 21124.58 रुपये से होती है, वहीं थार के LX ट्रिम के EMI की शुरूआत 22197.03 रुपये से होती है.
यह भी पढ़ें :- बीएमडब्ल्यू लाने वाली है हाइड्रोजन से चलने वाली कार, जानें क्या होगी खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI