Mahindra SUV: अपनी ऑफ रोडिंग क्षमता के लिए मशहूर Mahindra Thar अब नए वैरिएंट में बाजार में आने वाली है. यह वैरिएंट 4×4 के स्थान पर रियर व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस होगा. यह कार 9 जनवरी 2023 को भारत में लॉन्च होने वाली है. हालांकि इसके लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस कार के बारे में जानकारी दे दी, जिसमें इसके इंजन, फीचर्स और कलर डिटेल्स के बारे में विवरण, सुविधाओं और नए रंगों के विकल्पों का खुलासा किया गया है.
कैसा होगा इंजन
नई थार RWD वर्जन में एक 1.5L टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा, जो 118 bhp की पॉवर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. यही इंजन XUV300 सबकॉम्पैक्ट SUV में भी मिलता है. साथ ही इसमें रियर-व्हील ड्राइव सिस्टम वाली कार में मौजूदा 2.0L पेट्रोल इंजन का भी पेश किया जाएगा, जो कि 152bhp की पीक पावर और 300Nm (MT) / 320 Nm (AT) टार्क जेनरेट कर सकता है. नया 1.5L डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा, जबकि 2.0L टर्बो पेट्रोल यूनिट में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. कार के RWD सेटअप और 1.5L डीजल और 2.0L पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ लो-एंड AX (O) ट्रिम उपलब्ध होगा.
कैसे होंगे फीचर्स
नई Mahindra Thar RWD AX (O) के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक मोनोक्रोम MID डिस्प्ले, विनाइल अपहोल्स्ट्री, मैनुअल मिरर एडजस्टमेंट, ट्यूबलर स्टील साइड स्टेप और 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे, साथ ही यह हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल और रोल ओवर मिटिगेशन के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम से लैस होगा. जबकि इसमें क्रूज़ कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इन-बिल्ट स्पीकर्स जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे.
इन रंगों में होगी उपलब्ध
नई महिंद्रा थार का 1.5L AX (O) वैरिएंट नए ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट में कलर में उपलब्ध होगा. जबकि इसका 4X4 वैरिएंट गैलेक्सी ग्रे, एक्वामरीन, रेड रेज और नेपोली ब्लैक जैसे चार पेंट स्कीम में उपलब्ध है.
फोर्स गुरखा से होता है मुकाबला?
फिलहाल मौजूदा थार, बाजार में फोर्स गुरखा से मुकाबला करती है. जिसमें 90PS/250 Nm के आउटपुट वाला 2.6-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन के साथ आता है. यह एक लो-रेंज ट्रांसफर केस और स्टैंडर्ड रूप में मैनुअल लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ आती है.
यह भी पढ़ें :- लॉन्च होगी सोनी-होंडा की जबरदस्त फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक कार, इस रेंज में पहले से मौजूद होंगे ये विकल्प
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI