Mahindra Thar का वेटिंग पीरियड हुआ कम, ग्राहकों को जल्द मिलेंगे अब ये वेरिएंट
Mahindra Thar Waiting Period: महिंद्रा के कई पॉपुलर मॉडल्स जैसे स्कॉर्पियो N, XUV700 पर वेटिंग पीरियड काफी ज्यादा है. वहीं कंपनी ने इन गाड़ियों के प्रोडक्शन को बढ़ाते हुए वेटिंग पीरियड को कम किया है.
Mahindra Thar Waiting Period: महिंद्रा अपनी गाड़ियों के वेटिंग पीरियड को कम करने को लेकर लगातार फोकस कर रही है. महिंद्रा ने गाड़ियों के प्रोडक्शन की रफ्तार को तेज कर दिया है. इस प्रोडक्शन में तेजी के साथ कंपनी ने डिलीवरी एवरेज को बेहतर करने की तरफ भी कदम बढ़ाया है. महिंद्रा थार के 4*4 वेरिएंट के वेटिंग पीरियड में कमी देखने को मिल रही है. वहीं इसके 4*2 वेरिएंट के वेटिंग पीरियड में भी काफी कटौती हुई है.
महिंद्रा थार के वेटिएंट्स का वेटिंग पीरियड
महिंद्रा थार के 4*4 वेरिएंट के वेटिंग पीरियड में काफी कमी देखने को मिल रही है. फरवरी 2024 में इस वेरिएंट का वेटिंग पीरियड 3 महीने था. वहीं अब इसका वेटिंग पीरियड घटकर 6 हफ्तों से 8 हफ्तों (1.5 महीने से 2 महीने) के बीच आ गया है.
महिंद्रा थार के 4*2 वेरिएंट के दो ट्रिम के वेटिंग पीरियड में काफी ज्यादा बदलाव देखा गया है. इसके दो ट्रिम का वेटिंग पीरियड का 9-10 महीने के करीब था. लेकिन फरवरी 2024 के बाद से इन मॉडल्स का वेटिंग पीरियड कम हुआ है. थार के 4*2 वेरिएंट्स का अब मैक्सिमम वेटिंग पीरियड 4 महीने हो गया है.
महिंद्रा थार 4*4 वेरिएंट
महिंद्रा थार 4*4 में दो इंजन वेरिएंट मौजूद हैं. इसका 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट 152 hp की पावर देता है. वहीं इसके 2.2-लीटर डीजल वेरिएंट से 132 hp की पावर जेनेरेट होती है. इसके दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गीयर बॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक लगा है. महिंद्रा थार 4*4 वेरिएंट के पेट्रोल इंजन की कीमत 14.30 लाख रुपये से शुरू होकर 17 लाख रुपये तक जाती है.
महिंद्रा थार 4*2 वेरिएंट
महिंद्रा थार के 4*2 वेरिएंट में डीजल इंजन लगा है. इस इंजन से 118 hp की पावर मिलती है और 300 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गीयर बॉक्स दिया गया है, ऑटोमेटिक गीयर बॉक्स को इस इंजन के साथ नहीं जोड़ा गया. महिंद्रा थार 4*2 वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 11.25 लाख रुपये से शुरू है और इस वेरिएंट की कीमत 14 लाख रुपये तक जाती है.
ये भी पढ़ें
Bike रोकने के लिए पहले Clutch दबाएं या फिर Brake? कम लोग ही जानते हैं सही तरीका