XUV900: स्वतंत्रता दिवस पर महिन्द्रा लॉन्च करेगी अपनी एसयूवी कूपे, जारी किया टीजर
भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा इन दिनों अपना ध्यान इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश पर केंद्रित किए हुए हैं, XUV900 कूपे को अगस्त महीने में लांच करने की घोषणा की है.
![XUV900: स्वतंत्रता दिवस पर महिन्द्रा लॉन्च करेगी अपनी एसयूवी कूपे, जारी किया टीजर Mahindra to launch its first SUV coupe on Independence Day XUV900 Coupe teaser released XUV900: स्वतंत्रता दिवस पर महिन्द्रा लॉन्च करेगी अपनी एसयूवी कूपे, जारी किया टीजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/12/df9790fbae6e39607ea06937befa0a7e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
XUV900- भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा इन दिनों अपना ध्यान इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश पर केंद्रित किए हुए हैं, कुछ समय पहले ही कंपनी ने "Born Electric vision" नाम से EV सेगमेंट्स में 3 न्यू मॉडल्स के जुड़ने के संकेत दिए थे. कम्पनी ने महिंद्रा की नई एसयूवी, XUV900 कूपे को अगस्त महीने में लांच करने की घोषणा की है, वहीं कंपनी ने उसके मॉडल का एक टीजर वीडियो जारी करके लोगों में उत्सुकता जगाई है. XUV900 को महिंद्रा एडवांस डिजाइन यूरोप (MADE) में डिजाइन किया गया है. नई एसयूवी ग्लोबल एसयूवी के साथ-साथ बोर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, तो चलिए रूबरू होते हैं इस कार की खासियत के बारे में.
लुक- कंपनी द्वारा जारी टीजर वीडियो को देखने से पता चलता है कि XUV900, के फ्यूचरिस्टिक स्टीयरिंग व्हील के पीछे, बड़े स्क्रीन और फाइटर जेट कॉकपिट की तरह इंटीरियर प्रदान किया गया है. महिंद्रा कंपनी ने अपनी SUV को एयरोडायनेमिक व्हील्स से लैस किया है, जो एयर रेजिस्टेंस को कम करेंगे. इसके साथ ही खास सी-शेप के एलईडी लाइट्स भी देखने को मिलेंगे, जो उसके बोनट पर LED स्ट्रिप के माध्यम से लगे हुए हैं. वहीं आपको बताते चलें कि पहले की जारी तस्वीरों में यह एसयूवी, रेजर-शार्प बॉडी पैनल, स्टार शेप्ड व्हील, 3-डोर डिजाइन कॉन्फ़िगरेशन, एक आकर्षक स्टीयरिंग व्हील, एक लैंडस्केप ओरिएंटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एडजेस्टेबल head rest, और बकेट सीट्स जैसे आकर्षक फीचर्स से लैस होगी, वहीं इस एसयूवी में रूफ-माउंटेड स्पॉयलर, बॉडी क्लैडिंग, स्क्वैरिश व्हील आर्च और बिग साइज के एयर वेंट,भी देखने को मिल सकते हैं.
पावरट्रेन- अनुमान लगाया जा रहा है कि बॉर्न इलेक्ट्रिक गाड़ी होने के कारण यह इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेट्रोल या डीजल वर्जन वाले मॉडलों के इलेक्ट्रिक वर्जन नहीं होंगे बल्कि इन्हें बिल्कुल नए प्लेटफार्म पर विकसित किया गया है. आपको बता दें कि फॉक्सवैगन के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट के हिस्से के रूप में बॉर्न इलेक्ट्रिक विज़न एसयूवी को फॉक्सवैगन का इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी सिस्टम और बैटरी सेल जैसे पार्ट्स प्रदान किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें :-
दिग्गज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खरीदी रॉयल एनफील्ड की यह बाइक, जानें क्या है इसकी खासियत
भारतीय सड़कों पर जल्द ही नए अवतार में दौड़ती नजर आयेगी Kia Seltos Facelift, भारत में शुरु हुई टेस्टिंग, जानें खासियत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)