भारत में Mahindra की नई XUV400 जल्द देगी दस्तक, जानें खास बातें
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी XUV सीरिज को आगे बढ़ाते हुए नई XUV400 को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है.
नई दिल्लीः अपनी रफ एंड टफ एसयूवी गाड़ियों के लिए जानी जाती महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी XUV सीरिज को आगे बढ़ाते हुए नई XUV400 को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक XUV400 का कोड नेम S204 दिया गया है.
कंपनी इसे XUV300 और XUV500 के बीच में उतारेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि नई एसयूवी महिंद्रा और फोर्ड की पार्टनरशिप में पहला प्रॉडक्ट होगी. जानते हैं नई XUV400 में क्या कुछ खास और नया होगा.
नई XUV400 कंपनी की मौजूदा XUV300 और XUV500 के डिजाइन पर आधारित होगी, लेकिन इन दोनों से थोड़ा अलग दिखने के लिए इसमें कुछ बदलाव भी किये जा सकते हैं. इसमें क्रोम ग्रिल और प्रोजेक्टर्स व इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स मिलेगी, साथ ही शार्प एलईडी हेडलैम्प भी देखने को मिलेंगे.
नई XUV400 के आगे और पीछे वाले बम्पर पर स्किड प्लेट्स मिलेंगे. इसके अलावा इसमें नए अलॉय व्हील्स नए डिजाइन वाले एलईडी टेललैम्प्स और साथ में नया रूफ स्पॉइलर देखने को मिल सकता है. इंटीरियर की बात करें तो गाड़ी में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा.
इसके अलावा कंपनी इसमें कई नए फीचर्स को भी जगह देगी, जिसमें कुछ फीचर्स सेगमेंट फर्स्ट होंगे. सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एयर बैग्स जैसे फीचर्स स्टैण्डर्ड होंगे. फिलहाल कंपनी की तरफ से इस गाड़ी के इंजन और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं मिली है. उम्मीद है कि यह नई एसयूवी पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन के साथ आएगी.
जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी इस समय प्लग-इन हाइब्रिड वेरियंट पर काम कर रही है. इसके अलावा कंपनी भविष्य को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक कारों पर भी फोकस करेगी. ऐसे में अब माना जा रहा है कि नई XUV400 का इलेक्ट्रिक मॉडल भी लॉन्च हो सकता है. लेकिन इसमें अभी समय है.
नई XUV400 का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, मारुति एस-क्रॉस, होंडा एचआर-वी, और एमजी हेक्टर जैसी गाड़ियों से होगा. भारत में इस समय XUV300 और XUV500 काफी हिट गाड़ियां हैं ऐसे में अब देखा होगा कि क्या XUV400 भी कामयाबी का स्वाद चखेगी.