Mahindra Upcoming EV: महिंद्रा ऑटो जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के पोर्टफोलियो का विस्तार करने जा रही है. इसमें कंपनी अब दो और इलेक्ट्रिक कारों को जोड़ सकती है. फिलहाल कंपनी के पास महिंद्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक कार मौजूद है जिसमें कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. लेकिन कंपनी अब दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी देश में जल्द लॉन्च कर सकती है.


महिंद्रा की इलेक्ट्रिक गाड़ियां


जानकारी के अनुसार महिंद्रा XUV 3XO के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर काम कर रही है. माना जा रहा है कि इस कार को कंपनी जल्द ही देश में उतार सकती है. इसके अलावा इसे लॉन्च के बाद कंपनी XUV 400 के नीचे प्लेस कर सकती है. इसके साथ ही इस कार का कोडनेम फिलहाल S240 रखा गया है. इतना ही नहीं इस आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी में 35 kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है. इसकी मदद से कार करीब 300 किमी से भी ज्यादा की रेंज भी प्रदान कर सकती है.


ये इलेक्ट्रिक एसयूवी पैनोरमिक सनरूफ के साथ कई आधुनिक फीचर्स मिल सकते हैं. इस सेगमेंट में बाजार में टाटा नेक्सन ईवी और एमजी जेड एस ईवी के साथ टाटा टियागो ईवी भी मौजूद है. वहीं महिंद्रा की ये कार 11 से 15 लाख रुपये तक की रेंज में उतारी जा सकती है.


मिड सेगमेंट में इलेक्ट्रिक एसयूवी


इसके अलावा महिंद्रा मिड सेगमेंट में भी अपनी एक इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी में दिखाई दे रही है. इस आगामी इलेक्ट्रिक कार को कंपनी INGLO प्‍लेटफॉर्म पर तैयार करेगी. इस कार का नाम XUV.e8 हो सकता है. वहीं इस कार के साल के अंत तक बाजार में दस्तक देने की संभावना है. इतना ही नहीं इस कार को कंपनी 60 kWh और 80 kWh जैसे दो बैटरी पैक के साथ पेश कर सकती है. वहीं इनकी मदद से कार करीब 450 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगी.


इसमें पैनॉर्मिक सनरूफ, एडीएएस, डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. वहीं इस कार की एक्स शोरूम कीमत करीब 24 से 28 लाख रुपये तक हो सकती है. मिड सेगमेंट में बाजार में एमजी जेड एस ईवी, बीवाईडी ईवी और बीएमडब्लू आई4 जैसी गाड़ियां उपलब्ध हैं.


यह भी पढ़ें: 4 करोड़ की इस लग्जरी एसयूवी में सफर करता है अंबानी परिवार का डॉग, जानें खास फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI