Mahindra New SUV: महिंद्रा तैयार कर रही है नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, KUV 100 को करेगी रिप्लेस
नई महिंद्रा कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक 1.2L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है. जबकि इसके हाई ट्रिम्स में 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है.
![Mahindra New SUV: महिंद्रा तैयार कर रही है नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, KUV 100 को करेगी रिप्लेस Mahindra will be launch a new compact SUV in India to replace KUV100 Mahindra New SUV: महिंद्रा तैयार कर रही है नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, KUV 100 को करेगी रिप्लेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/25/9f1dee9bc1cdfed760720eba2a0009141684988722483456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahindra Compact SUV: तमिलनाडु के कांचीपुरम में हाल ही में, नई महिंद्रा कॉम्पैक्ट एसयूवी के एक टेस्टिंग म्यूल को देखा गया. हालांकि इसके नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन यह एक नई माइक्रो एसयूवी होगी. कंपनी इसे KUV100 मिनी SUV के रिप्लेसमेंट के रूप में ला सकती है, जिसे अप्रैल 2023 में बंद कर दिया गया था. कुछ अफवाहों के मुताबिक इस नई छोटी एसयूवी का नाम महिंद्रा XUV100 हो सकता है.
पंच और फ्रोंक्स से होगा मुकाबला
इस नई सब को महिंद्रा अपने प्रोडक्ट लाइनअप में XUV300 के नीचे रखेगी, इसका मुकाबला टाटा पंच, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स और जल्द आने वाली हुंडई एक्सटर से होगा. पंच फिलहाल सेगमेंट लीडर है और फ्रोंक्स को भी मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. नई हुंडई एक्सटर 10 जुलाई 2023 को लॉन्च होगी. जबकि महिंद्रा की यह नई एसयूवी 2024 के अंत तक लॉन्च हो सकती है.
डिजाइन
नई माइक्रो एसयूवी का प्रोटोटाइप अपने शुरुआती टेस्टिंग स्टेज में है, क्योंकि में डमी हेडलैंप और टेललैंप हैं. इस मॉडल के कुछ डिज़ाइन बिट्स कंपनी की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट से मिलते जुलते हो सकते हैं, पिछले साल यूके में एक इवेंट में प्रदर्शित किया गया था. प्रोटोटाइप में ब्रेक लाइट के साथ रूफ माउंटेड स्पॉइलर, इंटीग्रेटेड रिफ्लेक्टर के साथ एक बड़ा रियर बम्पर, टेलगेट की चौड़ाई में मोटी क्लैडिंग और पीछे की विंडशील्ड पर "E20 फ्यूल" मॉनीकर है.
पावरट्रेन
अभी इस एसयूवी के पावरट्रेन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन इस नई महिंद्रा कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक 1.2L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है. जबकि इसके हाई ट्रिम्स में 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है. इसे मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ लैस किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें :- Skoda Enyaq: स्कोडा ने अपनी एन्याक एसयूवी के लिए पेश किए दो नए वेरिएंट्स, मिलेंगे ज्यादा प्रीमियम फीचर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)