Mahindra XUV.e8 Specifications: अगस्त 2022 में, भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी आने वाली 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों को कॉन्सेप्ट अवतार में यूके में प्रदर्शित किया था. यह रेंज दो नए उप-ब्रांडों XUV.e और BE में उपलब्ध होगी. कंपनी ने हाल ही में काउंटी में BE Rall E कॉन्सेप्ट के साथ Mahindra XUV.e9 और BE.05 इलेक्ट्रिक SUVs को पेश किया था. कंपनी ने घोषणा की Mahindra XUV.e8 को 2024 के अंत तक देश में लॉन्च किया जाएगा. यह एसयूवी XUV 700 का इलेक्ट्रिक वर्जन होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इलेक्ट्रिक XUV700 (XUVe.8) की टेस्टिंग जल्द शुरू होने वाली है और इसमें 54 kWh का बैटरी पैक मिल सकता है. 


कैसा होगा लुक?


इस कांसेप्ट एसयूवी का डिजाइन और इंटरनल लेआउट मौजूदा ICE वर्जन वाले एक्सयूवी700 से मिलता जुलता होगा. इसमें क्लोज्ड-ऑफ फ्रंट ग्रिल, बम्पर माउंटेड हेडलैम्प्स, बम्पर की ओर चलने वाली एक वाइड एलईडी लाइट बार, शार्प लुक वाला बोनट के साथ कुछ नए कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 


डायमेंशन


Mahindra XUVe.8 कॉन्सेप्ट की लंबाई 4740mm, चौड़ाई 1900mm और ऊंचाई 1760mm होगी, और इसका व्हीलबेस 2762 mm लंबा है. जो कि इसके ICE मॉडल एक्सयूवी700 की तुलना में लगभग 45 mm लंबी, 10 mm चौड़ी और 5 mm ऊंची है. साथ ही इसका व्हीलबेस 7mm अधिक लंबा है.


पावरट्रेन 


Mahindra XUV.e8 इलेक्ट्रिक SUV का प्रोडक्शन मॉडल में 80kWh तक का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 230bhp से लेकर 350bhp की पॉवर जेनरेट कर सकता है. इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम देखने को मिल सकता है. 


महिंद्रा अपनी XUVe.8 को अपने नए INGLO मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर डिजाइन करेगी. यह प्लेटफार्म अलग अलग बॉडी साइज, व्हीलबेस, ट्रैक डायमेंशन, पावरट्रेन कॉन्फ़िगरेशन और AWD और RWD सिस्टम के हिसाब से एडजस्ट हो सकता है. आने वाली सभी इलेक्ट्रिक कारों में एक जैसा ही बैटरी बैक देखने को मिल सकता है. छोटे बैटरी पैक के लिए  प्रिज्मेटिक और बड़े बैटरी पैक के लिए ब्लेड आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया जाएगा.


किससे होगा मुकाबला


इस कार का मुकाबला भारतीय बाजार में हुंडई की आयोनिक 5 से हो सकता है, जिसे कंपनी ने हाल ही में देश में लॉन्च किया है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 44.9 लाख रुपये रखी गई है.


यह भी पढ़ें :- न जेब पर भारी, न लग्‍जरी में कमी, इन कारों का जवाब नहीं


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI