Mahindra Thar: आने वाले महीनों में, भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अपने नये प्रोडक्ट महिंद्रा थार 5-डोर लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी को पेश करने वाली है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक और सीईओ, राजेश जेजुरिकर ने आधिकारिक तौर पर 5-डोर थार के आने की पुष्टि की है, उन्होंने कहा, “थार 5-डोर की एक अलग लाइन होगी, जिसे कुछ समय बाद लॉन्च किया जाएगा.” इस कैलेंडर वर्ष के मध्य में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इसके पेश होने की अटकलें लगाई जा रही हैं, जिसके अगले कुछ महीनों में बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है.


डिजाइन


5-डोर थार के प्रोडक्शन-रेडी मॉडल में 'महिंद्रा थार आर्मडा' नेमप्लेट मिलने की उम्मीद है. अपने 3-डोर मॉडल के समान इसमें यूनिक स्टाइल मिलेगी, जिसमें एक री डिजाइंड ग्रिल और फ्रंट बम्पर इंटीग्रेटेड फॉग लैंप शामिल होंगे.


इसमें बड़े पैमाने पर एलईडी लाइटिंग मिलने की उम्मीद है, जिसमें एलईडी हेडलैंप, फॉग लैंप, फ्रंट फेंडर पर साइड इंडिकेटर और टेललैंप शामिल हैं. जबकि 19 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील हाई ट्रिम्स में मिल सकता है, एंट्री-लेवल वेरिएंट में स्टील व्हील मिल सकता है. रियर क्वार्टर ग्लास पिछले साल पेश की गई थार ईवी कॉन्सेप्ट जैसा दिखता है, जिसमें अलग रियर डोर हैंडल हैं.


इंटीरियर और फीचर्स


5-डोर महिंद्रा थार का इंटीरियर इसके 3-डोर वर्जन की तुलना में ज्यादा फीचर्स से लैस होगा. इसमें मोनोटोन और डुअल-टोन डैशबोर्ड के ऑप्शन शामिल हो सकते हैं, इसमें डिजिटल स्क्रीन मिलेगा, जिसमें एक 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरा एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए काम करता है. एक्स्ट्रा फीचर्स में सिंगल-पेन सनरूफ, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, फ्रंट और रियर सेंटर आर्मरेस्ट, रियर एसी वेंट, पुश-बटन स्टार्ट, रियर व्हील डिस्क ब्रेक और अन्य कई फीचर्स शामिल हो सकते हैं.


इंजन और सस्पेंशन 


इंजन और सस्पेंशन सेटअप स्कॉर्पियो एन से लिए जाने की उम्मीद है. महिंद्रा थार 5-डोर में 2.0L टर्बो पेट्रोल (370Nm/380Nm के साथ 203bhp) और 2.2L टर्बो डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा, जिसमें क्रमशः 300Nm के साथ 130bhp और 370Nm/400Nm के साथ 138bhp आऊटपुट मिलेगा. ग्राहक 2WD और 4WD दोनों ड्राइवट्रेन के ऑप्शन के मिलने उम्मीद कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें -


टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा की नींद उड़ा देगी स्कोडा की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी, ये है कंपनी की प्लानिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI