5 Door Mahindra Thar: वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में अपनी 3-डोर थार एसयूवी का 4×2, रियर व्हील ड्राइव वैरिएंट लॉन्च किया था, जिसमें एक छोटे डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इसके बाद अब कंपनी एक नई 5-डोर थार मॉडल भी लाने वाली है. इस कार को टेस्टिंग के दौरान कई कई बार देखा जा चुका है. स्पाई की गई कुछ तस्वीरों से इस कार के बारे में कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं, जिसके बारे में आज हम बात करने वाले हैं. 


इंजन


थार के इस 5 डोर मॉडल में ज्यादा पॉवरफुल पेट्रोल और डीजल का इंजन विकल्प मिल सकता है, जो कि स्कॉर्पियो एन में इस्तेमाल होता है. 5-डोर महिंद्रा थार में एक 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और एक 2.2-लीटर टर्बो डीजल मिलने की संभावना है. यही इंजन 3-डोर थार, स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी700 में भी मिलता है. हालांकि इसके पॉवर और टॉर्क को रिट्यून किया जा सकता है. ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प मिलेगा.




मिलेगा 4×4 और 4×2 वैरिएंट 


5-डोर Mahindra Thar को 4×4 और 4×2 दोनों विकल्पों के साथ लाया जाएगा. यह 5-डोर मॉडल स्कॉर्पियो एन के लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस पर बेस्ड होगा, जिसे एक छोटे लाइफस्टाइल एसयूवी के लिए अपडेट किया जाएगा. इसमें  3-डोर मॉडल के समान, 4×4 सिस्टम और एक मैनुअल-शिफ्ट ट्रांसफर सिस्टम मिलेगा.




कैसा होगा डिजाइन


नई 5-डोर Mahindra Thar में 3-डोर मॉडल की तुलना में लगभग 300mm लंबा व्हीलबेस मिलेगा. इसमें नया बॉडी पैनल मिलने की भी उम्मीद है. एक बढ़िया व्हीलबेस-टू-ट्रैक रेश्यो देने के लिए इस कार के पहियों के बीच ट्रैक या चौड़ाई को बढ़ाये जाने की संभावना है. इसमें अब सेकंड रो के सीट्स पर जाने के लिए दोनों ओर दरवाजे दिए जाएंगे. यह SUV अपने बॉक्सी लुक, रियर डोर-माउंटेड स्पेयर व्हील, सिग्नेचर ग्रिल, राउंड-शेप्ड हेडलैम्प्स और फ्लेयर्ड व्हील आर्च के साथ ही आएगी.  


इंटिरियर


इसमें पूरा डैशबोर्ड और सेंट्रल कंसोल डिज़ाइन बहुत हद तक 3-डोर मॉडल से मिलता जुलता होगा. 5-डोर थार में कुछ नए फीचर्स मिल सकते हैं. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट और सनग्लास होल्डर के साथ एक अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल सकता है. 5-डोर Mahindra Thar के सेकंड रो में अधिक स्पेस देखने को मिलेगा. इस SUV में 4 और 5-सीट लेआउट में पेश किया जा सकता है. इस कार में एक बड़ा बूट स्पेस देखने को मिल सकता है. 




कब होगी लॉन्च?


कंपनी इस नई कार को इस साल दीवाली से पहले त्योहारी सीज़न के दौरान लॉन्च कर सकती है. नई 5-डोर Mahindra Thar लॉन्च कर सकती है. यह कार हाल ही में पेश हुई मारुति सुजुकी 5 डोर जिम्नी को कड़ी टक्कर देगी, जिसमें एक 1.5 L K 15B पेट्रोल इंजन दिया गया है.


यह भी पढ़ें :- महिंद्रा एक्सयूवी 400, एमजी जेसएस ईवी या हुंडई कोना इलेक्ट्रिक? जानिए इन तीनों कारों में किसे खरीदना है फायदेमंद


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI