Mahindra Thar Two Wheel Drive: देश में अपनी ऑफ रोडिंग के लोकप्रिय महिंद्रा थार को नया अपडेट मिल सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में यह चर्चा तेज है कि इस कार को अब टू व्हील ड्राइव सिस्टम के बाजार में लाया जा सकता है. जिससे इसकी कीमत पर भी प्रभाव पड़ सकता है. 


अगले साल हो सकती है पेश


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी जल्द अपनी थार एसयूवी को टू व्हील ड्राइव के ऑप्शन में भी ला सकती है, जो कि अगले साल पेश हो सकती है. अभी कुछ समय पहले ही इस गाड़ी को नए टू व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ देखा गया है. जिससे यह संभावना बढ़ गई है कि यह नया वैरिएंट जल्द ही बाजार में आ सकता है. 


अभी मिलता है फोर व्हील ड्राइव सिस्टम


फिलहाल महिंद्रा थार बाजार में फोर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है. इस कार के एलएक्स और एएक्स जैसे दो वेरिएंट्स अभी मौजूद हैं.


कितनी होगी कीमत?


महिंद्रा थार का एएक्स वैरिएंट अभी बाजार में 13.59 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. जबकि इसके एलएक्स वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14.28 लाख रुपये है. इसका टू व्हील ड्राइव वैरिएंट इससे कम कीमत पर आ सकता है. 


युवाओं की है पहली पसंद


महिंद्रा की थार को देश में सबसे अधिक युवा वर्ग के लोग पसंद करते हैं. क्योंकि आमतौर पर युवाओं को ऑफ रोडिंग क्षमताओं वाली कारें ज्यादा पसंद आती हैं. ऐसे लोगों के लिए थार अपने प्राइस प्वाइंट पर शानदार प्रदर्शन करती है. फिलहाल इस कार के लिए अलग अलग वैरिएंट और शहर के हिसाब से एक से तीन महीने की वेटिंग चल रही है.


यह भी पढ़ें :- ADAS फीचर के साथ ऑटो एक्सपो में आएगी टाटा हैरियर फेसलिफ्ट, पंच ईवी भी हो सकती है पेश


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI