Mahindra & Mahindra: पिछले महीने महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने स्कॉर्पियो, बोलेरो और थार सहित कई मौजूदा कारों को इलेक्ट्रिक वर्जन में लाने की अपनी योजनाओं का खुलासा किया. इसके साथ ही, कंपनी दो अलग-अलग ब्रांडों - XUV.e (XUV.e8 और XUV.e9) और BE (BE.05, BE.07, और BE.09) के तहत कई नई इलेक्ट्रिक कारें पेश करेगी. इन नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को उनके कॉन्सेप्ट फॉर्म में देखा गया है. महिंद्रा अपनी XUV.e8 को सबसे पहले बाजार में लाएगी. यह कार महिंद्रा XUV700 का इलेक्ट्रिक मॉडल होगी, जिसे दिसंबर 2024 तक बाजार में लाया जा सकता है. XUV.e8 का मुकाबला टाटा की सफारी ईवी से होगा, जिसकी टेस्टिंग चल रही है और इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है.
आईएनजीएलओ प्लेटफॉर्म पर होगा निर्माण
महिंद्रा की XUV.e और BE इलेक्ट्रिक एसयूवी को यूके के ऑक्सफोर्डशायर में ब्रांड के MADA (महिंद्रा एडवांस्ड डिजाइन यूरोप) डिजाइन स्टूडियो में डिजाइन किया जाएगा. सभी मॉडलों में एक यूनिक डिजाइन लैंग्वेज होगी और इन्हें समान बोर्न इलेक्ट्रिक आईएनजीएलओ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा.
फॉक्सवैगन के इलेक्ट्रिक मोटर का होगा इस्तेमाल
महिंद्रा ने पुष्टि की है कि थार, स्कॉर्पियो और बोलेरो के इलेक्ट्रिक वर्जन को लाने की तैयारी चल रही है. तीनों एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन पर '.e' सफिक्स देखने को मिलेगा. आने वाली अभी महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी में ब्कंपनी का नया लोगो होगा. कंपनी थार.ई, स्कॉर्पियो.ई और बोलेरो.ई का निर्माण आईएनजीएलओ आर्किटेक्चर के पी1 वर्जन पर करेगी. जिससे इनकी ऑफ-रोड क्षमताओं में कोई कमी नहीं आएगी. इन इलेक्ट्रिक वाहनों में फॉक्सवैगन के इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) सिस्टम की सुविधा मिलेगी. जबकि इलेक्ट्रिक स्कॉर्पियो को ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सेटअप के साथ भी पेश किया जा सकता है.
कैसी है इलेक्ट्रिक थार
महिंद्रा थार.ई कॉन्सेप्ट को पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका में ग्लोबल मार्केट में पेश प्रदर्शित किया गया था. यह कार अपने ICE (आंतरिक दहन इंजन) मॉडल से बिल्कुल अलग दिखती है. इसमें आगे की ओर, इसमें एक रेक्टेंगुलर ग्रिल, एक कॉम्पैक्ट विंडशील्ड, एक क्लियर बम्पर और दो स्क्वायर एलईडी डीआरएल के साथ एक चौकोर और रेट्रो-स्टाइल डिजाइन दिया गया है. कुछ अन्य डिज़ाइन हाइलाइट्स में ऑफ-रोड टायर, एक फ्लैट रूफ, एक ब्लैक-आउट रियर, एलईडी टेललैंप और टेलगेट पर एक स्पेयर व्हील दिया गया है. 3-डोर और 5-डोर थार.ई एसयूवी दोनों में समान रियर ड्राइव पावरट्रेन और बैटरी पैक का विकल्प मिलेगा. साथ इसमें AWD सिस्टम के साथ डुअल-मोटर सेटअप भी मिल सकता है.
यह भी पढ़ें :- जल्द लॉन्च होगी न्यू जेनरेशन स्कोडा सुपर्ब, ADAS सहित कई सेफ्टी फीचर्स से होगी लैस
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI