Mahindra & Mahindra: महिंद्रा एंड महिंद्रा कल यानी 29 अप्रैल, 2024 को भारतीय बाजार में अपनी एक्सयूवी 3XO को लॉन्च करेगी और इसकी कीमतों का खुलासा करेगी. लॉन्च से पहले, कंपनी ने इसके कई टीजर जारी किए हैं, जिसमें फीचर्स और फ्यूल एफिशिएंसी के बारे में जानकारी दी गई है. इसके अलावा, अपकमिंग XUV 3XO के नए वेरिएंट नामकरण का भी खुलासा किया गया है.
वेरिएंट्स और फीचर्स
महिंद्रा एक्सयूवी 3XO को लग्जरी पैक और प्रो वर्जन के साथ MX, AX, AX3, AX5 और AX7 ट्रिम लेवल में पेश किया जा सकता है. फीचर्स की बात करें तो, एसयूवी में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील, अपडेटेड सेंटर कंसोल, वायरलेस चार्जर और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा. इसके अलावा, इसमें 360-डिग्री सराउंड कैमरा, हरमन कार्डन-सोर्स म्यूजिक सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और ADAS सूट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
स्पीड और माइलेज
मैकेनिकल तौर पर महिंद्रा एक्सयूवी 3XO अपने पिछले मॉडल एक्सयूवी 300 की तरह ही पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ आती रहेगी. हाल ही में, कंपनी ने एक टीज़र में फ्यूल एफिशिएंसी और परफॉर्मेंस के आंकड़ों का खुलासा किया है. दावा किया गया है कि यह एसयूवी 4.5 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की स्प्रिंट स्पीड के साथ 20.1kmpl का ARAI-प्रमाणित माइलेज देने में सक्षम होगी.
किससे होगा मुकाबला?
इस अपकमिंग एसयूवी का मुकाबला पहले की तरह ही टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसी कारों से होगा. ये तीनों ही एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के विकल्प में मौजूद हैं. जबकि टाटा नेक्सन में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का भी ऑप्शन मिलता है. वहीं वेन्यू और सोनेट में समान रूप से एक नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, एक टर्बो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है.
यह भी पढ़ें -
Most Reliable Car: देश की सबसे किफायती और भरोसेमंद बनी टाटा की ये कार, सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI