Mahindra Cars: महिंद्रा लॉन्च करेगी एक-के-बाद-एक 23 कार, दशक के अंत तक लगेगी गाड़ियों की कतार
Mahindra Passenger Vehicles: महिंद्रा ऑटोमेकर भारतीय बाजार में साल 2030 के आखिर तक 23 वाहन उतारने जा रहा है. इन वाहनों की लिस्ट में कई इलेक्ट्रिक कारों के मॉडल भी शामिल हैं.
Mahindra Launch PV: महिंद्रा पैसेंजर व्हीकल्स के सेगमेंट में भारतीय बाजार में धमाल मचाने जा रही है. इसके लिए होमग्राउन कार निर्माता कंपनी मल्टीपल एप्रोच के साथ काम करेगी. महिंद्रा केवल इंटरनल कंबशन इंजन-प्रोपैल्ड पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में ही नहीं गाड़ियां उतारेगी, बल्कि इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में भी वाहन उतारने का प्लानिंग कर रही है.
2030 तक लॉन्च करेगी 23 गाड़ियां
महिंद्रा ग्रुप अगले तीन साल में अपने बिजनेस वर्टिकल्स में 37 हजार करोड़ रुपये का इनवेस्ट करने वाला है. इस इनवेस्टमेंट का एक बहुत बड़ा हिस्सा कंपनी ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगाएगी. वहीं महिंद्रा ऑटोमेकर ये पहले ही बता चुके हैं कि वो 23 नए वाहन मार्केट में उतारने जा रहे हैं, जिनमें नौ इंटरनल कंबशन इंजन-प्रोपैल्ड एसयूवी होने वाली हैं, सात इलेक्ट्रिक वाहन लाए जाएंगे और सात लाइट कमर्शियल व्हीकल भी मार्केट में लाने की प्लानिंग है. महिंद्रा की इन सभी वाहनों को साल 2030 तक लॉन्च करने की प्लानिंग है.
इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर बढ़ा महिंद्रा का फोकस
महिंद्रा अब पैसेंजर व्हीकल्स के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट भी कई कार लॉन्च करने की प्लानिंग में है. महिंद्रा की केवल एक इलेक्ट्रिक कार XUV400 ही इस सेगमेंट में भारतीय बाजार में शामिल है. साथ ही महिंद्रा इन इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सपोर्टिव ईकोसिस्टम भी बनाने वाली है, जिसमें कंपनी इन कारों के लिए बैटरी पैक भी भारत में ही बनाएगी. साथ ही ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने पर भी कंपनी फोकस कर रही है.
भारत में ही बनेंगी ईवी बैटरी
महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल रेंज के लिए भारत में ही ईवी बैटरी बनाने वाली है. महिंद्रा की ये कार साल 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी. महिंद्रा ऑटोमेकर के MD और CEO अनीश शाह ने बताया कि अपने ग्लोबल प्लेयर्स के साथ अपनी पार्टनरशिप बढ़ाने की तरफ ध्यान दे रहा है. इसके तहत भारत में ही इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी बनाने की तरफ फोकस किया जाएगा.
ईवी चार्जिंग स्टेशन पर भी रहेगा फोकस
इलेक्ट्रिक कार खरीदने को लेकर लोगों के मन में ज्यादातर कार की चार्जिंग को लेकर चिंता रहती है. पेट्रोल और डीजल वाहनों के लिए देशभर में कई जगह फ्यूल स्टेशन हैं. वहीं ईवी चार्जिंग स्टेशन की संख्या में अभी बढ़त होना बाकी है. इस बारे में अनीश शाह ने कहा कि भारत में इस समय करीब 27 हजार पब्लिक चार्जिंग स्टेशन हैं. वहीं यूनाइटेड स्टेटस में इनकी संख्या 1.76 लाख है और चीन में इन स्टेशनों की संख्या और भी ज्यादा है.
ये भी पढ़ें