Mahindra XUV300 Facelift: महिंद्रा ने अपनी एक्सयूवी 300 के फेसलिफ्ट वर्जन की टेस्टिंग शुरू कर दी है. हालांकि इसे इस साल नहीं लॉन्च किया जाएगा. यह 2024 में कभी भी लॉन्च हो सकती है. हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. टेस्टिंग म्यूल को पूरी तरह से कवर किया गया था. लेकिन इसके फ्रंट और रियर प्रोफाइल डिजाइन के बारे में कुछ प्रमुख डिटेल्स सामने आई हैं. हालांकि इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.  


कैसी होगी महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट


XUV300 फेसलिफ्ट अभी भी टेस्टिंग के शुरुआती स्टेज में है और टेस्टिंग म्यूल में अभी अस्थायी हेडलैंप और टेल-लैंप देखने को मिले हैं. हालांकि फाइनल प्रोडक्शन मॉडल में एक्सयूवी700 वाले सी-आकार के एलईडी हेडलैंप समेत कई डिजाइन एलिमेंट्स मिलने की उम्मीद है. साथ ही इसमें दो-भाग में बंटे नए ग्रिल के साथ पूरी तरह से अपडेटेड फ्रंट एक नया टेल गेट, नंबर प्लेट हाउसिंग के साथ एक नया बम्पर और नए टेल-लैंप मिलने की उम्मीद है, जैसा कि पिछले स्पाई शॉट्स में देखने को मिला था. इसमें नए अलॉय व्हील्स को छोड़कर अन्य अधिक बदलाव मिलने की उम्मीद नहीं है.


इंटीरियर


इस कार के इंटीरियर की तस्वीरें अभी तक सामने नहीं आई हैं, लेकिन इसमें नया डैशबोर्ड डिज़ाइन, अधिक फीचर्स और एक एडवांस इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलने की उम्मीद की जा रही है. मौजूदा XUV300 के इंटीरियर में वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीटें और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले नहीं मिलता है. इसकी लंबाई 4 मीटर से अधिक होगी. 


महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट पावरट्रेन 


XUV300 फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 117hp पॉवर जेनरेट करने वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा. इसके गियरबॉक्स विकल्पों को भी बरकरार रखा जाएगा. हालांकि इसमें एक नया एएमटी टॉर्क कनवर्टर मिलेगा.  


किससे होगा मुकाबला?


XUV300 फेसलिफ्ट के अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है. इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और मारुति ब्रेजा जैसी कारों से होगा. मारुति ब्रेजा में एक 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, साथ ही इसमें सीएनजी का भी विकल्प मौजूद है.


यह भी पढ़ें :- सिट्रोएन के ग्राहकों को झटका! कंपनी ने सी 3 कार के बढ़ाए दाम, ये होगी नई कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI