Mahindra EVs Booking Date: महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार XEV 9e और BE 6 भारतीय बाजार में उतरने के लिए तैयार हैं. ऑटोमेकर्स ने इन नई कारों के सभी वेरिएंट्स की कीमतों का खुलासा भी कर दिया है. इसके साथ ही बुकिंग डेट भी सामने आ गई है. महिंद्रा की इन कारों के लिए 14 फरवरी,2025 की सुबह 9 बजे से बुकिंग शुरू हो जाएगी.
महिंद्रा BE 6 के सभी वेरिएंट्स की कीमत
महिंद्रा BE 6 पांच वेरिएंट में मार्केट में आई है. इसका बेस मॉडल पैक वन 18.90 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लाया गया है. इसके मिड वेरिएंट पैक वन above की कीमत 20.50 लाख रुपये, पैक टू की कीमत 21.90 लाख रुपये और पैक थ्री सेलेक्ट की कीमत 24.50 लाख रुपये रखी गई है. BE 6 के ये सभी वेरिएंट्स 59 kWh के बैटरी पैक के साथ लाए गए हैं. वहीं इस इलेक्ट्रिक कार का टॉप मॉडल पैक थ्री 79 kWh के बैटरी पैक के साथ आया है. इस कार की कीमत 26.90 लाख रुपये है.
Mahindra XEV 9e की कीमत
महिंद्रा XEV 9e की कीमत 21.90 लाख रुपये से शुरू है. ये इलेक्ट्रिक कार चार वेरिएंट्स में मार्केट में है. इसका बेस मॉडल पैक वन है. इस कार के मिड वेरिएंट पैक टू की कीमत 24.90 लाख रुपये और पैक थ्री सेलेक्ट की कीमत 27.90 लाख रुपये है. XEV 9e के ये तीनों वेरिएंट 59 kWh के बैटरी पैक के साथ बाजार में हैं. वहीं इसका टॉप मॉडल पैक थ्री 79 kWh के बैटरी पैक के साथ आया है. महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार के इस वेरिएंट की कीमत 30.50 लाख रुपये है.
कब हाथ में आएगी गाड़ी की चाबी?
महिंद्रा की इन इलेक्ट्रिक कारों की जगह XUV400 से ऊपर है. इन गाड़ियों को INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड बनाया गया है. इस गाड़ी को पसंद करने वाले कस्टमर 6 फरवरी 2025 की सुबह 10 बजे से अपने पसंदीदा मॉडल को चुन सकते हैं. 14 फरवरी से गाड़ी की बुकिंग की जा सकती है. वहीं अगस्त 2025 से महिंद्रा इस गाड़ी को डिलीवर करना शुरू कर देगी.
यह भी पढ़ें
सिर्फ इतनी कीमत पर लॉन्च हुई Ola की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, 501km तक की मिलेगी रेंंज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI