Mahindra XEV 9e Review: इलेक्ट्रिक कार, पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों से अलग होती हैं. महिंद्रा ने नई इलेक्ट्रिक कार XEV 9e को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. महिंद्रा की ये कार नए आर्किटेक्चर और स्पेसिफिकेशन के साथ आई है. इस कार में ऐसे फीचर्स को शामिल किया गया है, जो कि ज्यादातर लग्जरी गाड़ियों में ही देखने को मिलते हैं. ये ईवी Inglo प्लेटफॉर्म पर बेस्ड बड़ी गाड़ी है, जिसे प्रीमियम EV के तौर पर बनाया गया है.


महिंद्रा XEV 9e की पावर


महिंद्रा XEV 9e दो बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ आती है- 59 kWh और 79 kWh. इस गाड़ी में मिल रहे 79 kWh के बैटरी पैक से 656 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है. इस कार में लगी मोटर से 284 bhp की पावर मिलती है. ये ईवी 6.8 सेकंड में 0 से 100  kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. ये कार अपने डिजाइन और साइज की वजह से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच सकती है. ये कार स्लोपिंग-कूप डिजाइन के साथ आई है.



महिंद्रा ईवी का शानदार लुक


महिंद्रा XEV 9e के इंटीरियर की बात करें तो ये कार अंदर से XUV700 की तरह लगती है. इस गाड़ी में नया स्टीयरिंग व्हील लगाया गया है. इस गाड़ी में 19-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं. ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल और फ्लश डोर हैंडल्स का भी इस कार में इस्तेमाल किया गया है. इस कार में तीन स्क्रीन दी गई हैं, जिसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक सेंट्रल टचस्क्रीन और एक पैसेंजर टचस्क्रीन शामिल है. इस गाड़ी में दी गई ये पैसेंजर टचस्क्रीन ज्यादातर लग्जरी कारों में दी जाती है, जो कि गाड़ी में बैठने वाले लोगों के एंटकटेनमेंट के लिए होती है.


महिंद्रा XEV 9e की परफॉर्मेंस


महिंद्रा XEV 9e एक फास्ट कार है. ये गाड़ी लोअर रेंज मोड में भी स्मूथ और बेहकर परफॉर्मेंस देती है. अगर आप इस कार को फास्टर मोड में चलाते हैं तो इस कार की पावर आपको किसी एडवेंचर की तरह लगेगी. इसकी लॉन्चिंग के साथ ही ये कार सबसे तेज दौड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है. इस गाड़ी का स्टीयरिंग व्हील हल्का है, जिसे ड्राइव करना आसान है. इस इलेक्ट्रिक कार में 207 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, जिससे इस गाड़ी को खराब सड़कों पर भी चलाया जा सकता है. ये कार ड्राइव करने पर असल में भी 500 किलोमीटर के करीब रेंज दे सकती है.



महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स


महिंद्रा की इस कार में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स दिए गए हैं. इसके साथ ही ADAS लेवल 2 भी दिया गया है. गाड़ी में सेल्फी कैमरा और ऑटो पार्क जैसे कई फीचर्स भी दिए गए हैं. महिंद्रा XEV 9e की कीमत 21.9 लाख रुपये से शुरू होती है. इस गाड़ी का 22 लाख रुपये वाला मॉडल बेहतर ढंग से इक्विप्ड नहीं है. वहीं महिंद्रा ने अभी इस कार के टॉप-एंड मॉडल की कीमत का खुलासा नहीं किया है.


यह भी पढ़ें


इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर किस राज्य में मिलती है टैक्स में सबसे ज्यादा रियायत? क्या आपका राज्य भी है शामिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI