Mahindra XUV300: देश में कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की डिमांड बहुत अधिक है, और इस सेगमेंट में लगभग हर कंपनी का कोई न कोई मॉडल बाजार में मौजूद है. इसी सेगमेंट में महिंद्रा की एक ऐसी कार भी मौजूद है, जो शानदार डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स से लैस है, जिस कारण इसकी खूब बिक्री भी होती है. हम बात कर रहे हैं महिंद्रा एक्सयूवी 300 की, तो चलिए जानते हैं इस कार से जुड़ी पूरी डिटेल.


वेरिएंट और कलर ऑप्शंस


यह एसयूवी बाजार में W4, W6, W8 और W8(O) जैसे चार ट्रिम्स में उपलब्ध है. इसका टर्बो स्पोर्ट वर्जन W4 को छोड़कर सभी ट्रिम्स पर उपलब्ध है. इसमें तीन डुअल-टोन और सात मोनोटोन कलर ऑप्शंस मौजूद हैं, जिसमें ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज डुअल टोन, नेपोली ब्लैक डुअल टोन, पर्ल व्हाइट डुअल टोन, रेड रेज, एक्वामरीन, पर्ल व्हाइट, डार्क ग्रे, डी सैट सिल्वर, नेपोली ब्लैक और ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज जैसे कलर शामिल हैं.



डायमेंशन


महिंद्रा एक्सयूवी 300 की लंबाई 3,995 mm, चौड़ाई 1,821 mm और ऊंचाई 1,627 mm है. इस 5 सीटर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की बूट लोडिंग क्षमता 259 लीटर है.


इंजन और ट्रांसमिशन


महिंद्रा की इस सबकॉम्पैक्ट SUV में तीन इंजन  के विकल्प मिलते हैं. जिसमें 110PS और 200Nm के आउटपुट वाला एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट, 117PS और 300Nm के आउटपुट वाला एक 1.5-लीटर डीजल इंजन और 130PS और 230Nm आउटपुट वाला एक नया 1.2-लीटर TGDI टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है. सभी इंजन में स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और डीजल/टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड एएमटी का विकल्प भी मिलता है.



फीचर्स


XUV300 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पैन सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल ऑटो एसी और कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर सात एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर आदि मिलते हैं.


कीमत


महिंद्रा एक्सयूवी 300 की एक्स शोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि इसके टॉप मॉडल के लिए 14.50 लाख रुपये तक जाती है.


 


किससे होता है मुकाबला


इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा या टाटा नेक्सन से होता है. मारुति सुजुकी ब्रेजा में ढेर सारे आधुनिक फीचर्स के साथ एक 1.5L NA पेट्रोल इंजन मिलता है.


यह भी पढ़ें :- टाटा मोटर्स की इन कारों पर मिल रही है भारी छूट, कर सकते हैं तगड़ी बचत 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI