Mahindra XUV 300: महिंद्रा दे रही है अपनी एक्सयूवी 300 पर 52,000 रुपये का डिस्काउंट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा
KUV100 NXT Discontinued: इस महीने की शुरुआत में, कंपनी ने अपनी KUV100 NXT एसयूवी को बंद कर दिया है. यानि अब XUV300, कंपनी के लिए एंट्री-लेवल एसयूवी बन गई है.
Mahindra XUV 300 On Discount: वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा देश में अपने कुछ चुनिंदा डीलरशिप इस अप्रैल महीने में अपने कुछ मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है. यह डिस्काउंट ग्राहकों को कैश डिस्काउंट और कॉम्प्लिमेंटरी एक्सेसरीज के रूप में मिलेगा.
महिंद्रा एक्सयूवी 300 पर छूट
महिंद्रा XUV300 के डीज़ल वेरिएंट पर 1,000 रुपये तक की नगद छूट और 40,000 रुपये तक के एक्सेसरीज मिल रही है. वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट पर 12,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. जबकि इसके टर्बोस्पोर्ट वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है.
कैसी है ये एसयूवी
महिंद्रा की इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में तीन इंजन का विकल्प मिलता है. इसमें एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और और एक नया 1.2-लीटर TGDI टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है. जिसमें क्रमशः 110PS/ 200Nm, 117PS/300Nm और 130PS/230Nm का आऊटपुट मिलता है. सभी इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और डीजल इंजन और टर्बो-पेट्रोल में 6-स्पीड एएमटी का विकल्प मिलता है.
फीचर्स
XUV300 में फीचर्स के तौर पर Android Auto और Apple CarPlay के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पैन सनरूफ और क्रूज़ कंट्रोल ऑटो एसी और कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इसमें सुरक्षा के लिए सात एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं.
बंद हुई KUV 100
इस महीने की शुरुआत में, कंपनी ने अपनी KUV100 NXT एसयूवी को बंद कर दिया है. यानि अब XUV300, कंपनी के लिए एंट्री-लेवल एसयूवी बन गई है. कार निर्माता ने हाल ही में अपने सभी मॉडलों की कीमतों में वृद्धि की है, क्योंकि उन्हें आरडीई और बीएस6 चरण-2 उत्सर्जन मानदंडों का अनुपालन करने के लिए अपडेट किया गया है.