XUV 300 Turbosport Review: भारतीय बाजार में एसयूवी कारों के सेगमेंट में ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं. लेकिन जो लोग अपने लिए एक फास्ट स्पोर्टी एसयूवी कार चाहते हैं, उनके लिए बाजार में कुछ कम ही विकल्प हैं. यहां 'स्पोर्टी' से हमारा मतलब ट्यून्ड डायनामिक्स के साथ ज्यादा पॉवरफुल इंजन होना है. ऐसे लोगों के लिए ही महिंद्रा ने कुछ समय पहले बाजार में अपनी XUV300 TurboSport एसयूवी को लॉन्च किया है. आज हम आपको इस कार के बारे में इसका फुल रिव्यू की चर्चा करके बताने जा रहे हैं.
कैसा है इंजन?
XUV300 में स्टैंडर्ड रूप से मैनुअल गियरबॉक्स के साथ एक 1.2 L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि काफी पॉवरफुल है. यह इंजन 5000 rpm पर 130 PS की पावर और 1500-3750 आरपीएम पर 230 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें मिलने वाला एक ओवर बूस्ट फंक्शन इसे 250 Nm के टॉप टॉर्क मिलता है. इस इंजन के कारण यह 15 लाख रुपये से कम कीमत में सबसे तेज ICE इंजन वाली एसयूवी है. कंपनी इस SUV के लिए यह दावा करती है यह केवल 5 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
कैसा है ड्राइविंग एक्सपीरियंस?
ड्राइविंग एक्सपीरियंस की बात करें यह काफी अच्छी और तेज एसयूवी है. इसमें मिलने वाला 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन काफी पॉवर जेनरेट करता है. इसके 6-स्पीड मैनुअल का क्लच काफी स्मूथ और हल्का है, लेकिन इसका गियरशिफ्ट लॉन्ग है. इसका इंजन अपने प्राइस प्वाइंट पर सबसे पॉवरफुल इंजन है.
इसे तेजी से ड्राइव करने के लिए ओवरबूस्ट फ़ंक्शन काफी मजेदार है और इससे अतिरिक्त टॉर्क भी मिलता है. इस टॉर्क के हिट से शहर में ओवरटेक करना आसान होता है. इसके साथ आपको मजबूत बॉटम एंड पंच के लोड को डाउनशिफ्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है. इसे जोर से दबाने पर भी यह शोर नहीं करती है.
एक्सयूवी 300 टर्बोस्पोर्ट माइलेज
बेहतरीन सस्पेंशन के लिए भी यह कार काफी शानदार है, यह ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर स्पीड को मेंटेन रखते हुए हमारे देश की सड़कों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करता है. इसके स्टीयरिंग के लोड को एडजस्ट किया जा सकता है लेकिन इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है. इसका ब्रेक भी काफी तेज है. साथ ही यह कार शानदार तरीके से 12-13 kmpl की माइलेज भी देती है.
कैसे हैं फीचर्स?
स्टाइल की बात करें तो इसमें नया लोगो मिलता है, जबकि नई ब्रॉन्ज पेंट स्कीम रेड एक्सेंट के साथ काफी आकर्षक लगता है. इसका केबिन काफी स्पोर्टियर दिखता है और इसमें लैदरेट सीटें मिलती हैं, हालांकि डैशबोर्ड थोड़ा पुराने जैसा ही है. फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, रियर कैमरा, ब्लूसेंस कनेक्ट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल एंड फोल्डेबल ग्लास के साथ अन्य कई फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इसमें रियर हेडरूम और लेगरूम के लिहाज से भी बेहतरीन स्पेस मिलता है.
एक्सयूवी 300 टर्बोस्पोर्ट प्राइस
फुली लोडेड W8 (O) टर्बो पेट्रोल मैनुअल TurboSport के डुअल-टोन वैरिएंट की कीमत 12.9 लाख रुपये है. हालांकि यह थोड़ी महंगी है, लेकिन खूबियों के लिहाज से ज्यादा नहीं है. इसका इंजन बेहद पॉवरफुल है और यह शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस का भी अहसास कराती है. साथ ही इसका केबिन भी काफी बड़ा है.
निष्कर्ष
हमें इस कार का परफॉर्मेंस, स्पेस, राइड क्वालिटी और फीचर्स बहुत पसंद आए, लेकिन इसका इंटीरियर पुराना लगता है.
यह भी पढ़ें :- खरीदने जा रहे हैं नई क्रेटा, तो आपके लिए है ये खबर, करना पड़ेगा 30 हफ्तों का इंतजार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI