फैमिली को खरोंच तक नहीं आएगी! 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है Mahindra की यह सस्ती गाड़ी
Best 5 Star Safety Rating Car: महिंद्रा XUV 3XO तीन इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में मौजूद है. इस कार में 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जिससे 82 kW की पावर मिलती है.
5-Star Safety Rating Car Mahindra 3XO: जब भी आप कोई नई गाड़ी खरीदते हैं तो अच्छे माइलेज के साथ ही आपका कन्सर्न सेफ्टी पर भी होना चाहिए. हालांकि अब लोग गाड़ी खरीदते वक्त डिजाइन, कलर और फीचर्स के अलावा सेफ्टी को भी तवज्जो देने लगे हैं. अगर आप किसी सस्ती और सेफ्टी फीचर्स से भरपूर कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए Mahindra 3XO अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है.
महिंद्रा XUV 3XO को भारत NCAP क्रैश टेस्ट में बच्चों से लेकर वयस्क तक, सभी की सुरक्षा के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है. वयस्क यात्री सुरक्षा के लिए 32 में से 29.36 अंक तो वहीं बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 43 अंक मिले हैं. भारत एनसीपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली यह सस्ती कार है. कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 7 लाख 79 हजार रुपये एक्स-शोरूम है, जोकि 15 लाख 49 हजार रुपये तक जाती है. कार की कीमत वेरिएंट्स के हिसाब से अलग-अलग है.
तीन इंजन ऑप्शन के साथ मौजूद है XUV 3XO
महिंद्रा XUV 3XO तीन इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में मौजूद है. इस कार में 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. इस इंजन से 82 kW की पावर मिलती है और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. वहीं इस गाड़ी में एक 1.2-लीटर TGDi पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी है, जिससे 96 kW की पावर और 230 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. महिंद्रा की इस कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलता है. इस डीजल इंजन से 86 kW की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.
कार में मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स
Mahindra XUV 3XO में आपको 6 एयरबैग, ABS, ESE और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे कई सुरक्षा फीचर मिलते हैं. इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी मिलता है. कार में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें:-
यूपी में 30 लाख तो दिल्ली में 34 लाख रुपये की क्यों है Maruti Invicto, किन कारों की कीमतों में अंतर?