Mahindra XUV 3XO EV: महिंद्रा XUV 3XO को इसी साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया. महिंद्रा की ये कार लॉन्चिंग के साथ ही लोगों की पसंदीदा कारों में शामिल हो गई. इस कार की बुकिंग शुरू होने एक घंटे के अंदर की इस मॉडल के लिए 50 हजार से ज्यादा बुकिंग्स आ गई थीं. वहीं अब महिंद्रा इस कार के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लाने की तैयारी कर रही है.


महिंद्रा XUV 3XO का इलेक्ट्रिक वेरिएंट


महिंद्रा XUV 3XO का इलेक्ट्रिक वेरिएंट इस साल के आखिर तक इंडियन मार्केट में पेश हो सकता है. इस कार को कंपनी में S240 कोडनेम दिया गया है. महिंद्रा की इस नई इलेक्ट्रिक कार को XUV400 EV से नीचे रखा जा सकता है. ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ईवी का प्रोडक्शन इसी साल नवंबर महीने में शुरू होने जा रहा है.


महिंद्रा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार XUV 3XO ईवी की एक महीने में करीब 1500-1800 यूनिट्स का निर्माण करेगी. शुरुआत में इस ईवी के निर्माण की दर को धीमा रखा जाएगा. इसके पीछे की वजह XUV400 EV की सेल्स है, जो कि कई सीरीज के अपडेट के बाद भी बेहतर नहीं रही. महिंद्रा का प्लान है कि वो XUV 3XO की टोटल 12,000 हजार यूनिट्स का प्रोडक्शन करेगी, जो पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक सभी इंजन के मॉडल शामिल होंगे.


XUV 3XO इलेक्ट्रिक में क्या होगा खास?


महिंद्रा XUV 3XO ईवी की लंबाई-चौड़ाई इसके ICE वेरिएंट्स की तरह ही हो सकती है. इस कार स्टाइल फेसलिफ्ट एसयूवी के जैसा ही रखा जा सकता है, लेकिन कार के डिजाइन को ईवी-स्पेसिफिक बनाया जा सकता है. वहीं इस इलेक्ट्रिक कार इंटीरियर XUV 3XO के बाकी वेरिएंट्स की तरह ही मिल सकता है.


महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार की पावर


महिंद्रा XUV 3XO इलेक्ट्रिक में 34.5 kWh का बैटरी पैक लगा मिल सकता है, जो कि XUV400 ईवी के लोअर-स्पेक वेरिएंट में भी लगा हुआ है. अभी इस कार की सिंगल चार्जिंग रेंज और इलेक्ट्रिक मोटर को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.


वहीं महिंद्रा XUV400 EV की रेंज की बात करें, तो ये कार 34.5 kWh के बैटरी पैक के साथ सिंगल चार्जिंग में 359 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. इस कार में 39.4 kWh का बैटरी पैक का वेरिएंट भी मौजूद है, जिससे ये कार सिंगल चार्जिंग में 456 किोमीटर की दूरी तय कर सकती है.


महिंद्रा XUV 3XO ईवी की कीमत


महिंद्रा XUV 3XO के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की कीमत XUV400 EV से कम रखी जा सकती है. इस नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत 15 लाख रुपये से शुरू होकर 17 लाख रुपये तक जा सकती है. महिंद्रा XUV 3XO ईवी, टाटा की नेक्सन ईवी को टक्कर दे सकती है.


ये भी पढ़ें


BYD Atto 3 अब सस्ते दाम में, कंपनी ला रही नया वेरिएंट, 10 जुलाई को होगा लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI