SUVs with ADAS Feature: लोगों के पास पहले कार होना एक लग्जरीयस लाइफस्टाइल के रूप में जाना जाता था. लेकिन आज देश में हर साल के साथ कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है. वहीं आद भी कई लोग कार खरीदने से पहले उस गाड़ी की कीमत के साथ ही फीचर्स के बारे में भी जानकारी इकट्ठा करना चाहते हैं. वहीं लोग कम कीमत में बेहतर सुरक्षा देने वाली कार खरीदना चाहते हैं. 


कई कारों में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ADAS फीचर दिया जाता है, जिससे लोग कार में सफर करते वक्त सुरक्षित महसूस करें और बिना किसी टेंशन के सफर का मजा ले सकें. तो चलिए जानते हैं कि ये ADAS फीचर क्या होता है, कैसे काम करता है और भारत में ऐसी कौन-सी सस्ती और बेहतर गाड़ियां हैं, जिनमें ये सेफ्टी फीचर दिया जाता है.


क्या है ADAS फीचर?


ADAS की फुल फॉर्म एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम है. ये फीचर कार में ड्राइवर के असिस्टेंट के तौर पर काम करता है. इसे एक बेहतरीन सेफ्टी फीचर कहा जा सकता है. ADAS सेंसर्स, कैमरा और एल्गोरिथम जैसे फीचर्स का कलेक्शन है. इससे ड्राइवर को एक लेन में कार चलाने में मदद मिलती है. वहीं कार के सामने किसी चीज के आ जाने पर कार अपने आप स्पीड को धीमा कर लेती है.


महिंद्रा XUV 3XO


महिंद्रा XUV 3XO हाल ही में लॉन्च हुई अफोर्डेबल एसयूवी में से एक है. इस कार में ADAS का फीचर दिया गया है. साथ ही तीन तरह के पावरट्रेन के साथ ये कार आती है. महिंद्रा की ये कार 16 कलर वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. महिंद्रा XUV 3XO की एक्स-शोरूम प्राइस 7.49 लाख रुपये से शुरू है.




होंडा सिटी


होंडा सिटी में 1498 cc का इंजन लगा है. होंडा की ये कार 18.4 kmpl का माइलेज देती है. इस कार के छह कलर वेरिएंट भारतीय बाजार में मौजूद है. ADAS के साथ इस कार में 6 एयरबैग का फीचर भी दिया गया है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 12,08,100 रुपये से शुरू है.




किआ सोनेट


किआ सोनेट में 360-डिग्री कैमरा का फीचर दिया गया है. ब्लाइंड व्यू मॉनिटर का फीचर भी इस कार में दिया गया है. कार में वयस कंट्रोल विंडो फंक्शन का फीचर भी शामिल है. इस कार में 6 एयरबैग का फीचर भी शामिल है. किआ सोनेट की एक्स-शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू है.




ये भी पढ़ें


Hybrid Cars: धमाकेदार माइलेज और जबरदस्त फीचर्स, मार्केट में मिल रहीं हैं बेस्ट हाइब्रिड कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI