Mahindra XUV 3XO: महिंद्रा ने भारत में लॉन्च की धांसू सस्ती SUV, भर-भर के दिए गए हैं फीचर्स
महिंद्रा का दावा है कि नई XUV 3XO 18.89kmpl (MT) और 20.1kmpl (AT) का माइलेज देने में सक्षम है. इसके अलावा, यह सबकॉम्पैक्ट SUV 4.5 सेकंड में 0 से 60kmph की रफ्तार पकड़ लेती है.
Mahindra XUV 3XO Launched: XUV300 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का बड़ा अपडेटेड वर्जन, महिंद्रा एक्सयूवी 3XO, भारत में लॉन्च हो गया है. इसमें कई डिजाइन और फीचर अपग्रेड किए गए हैं. नया मॉडल चार ट्रिम्स में उपलब्ध है; MX, AX, AX5 और AX7, इसके अलावा इसमें लग्जरी पैक और प्रो वेरिएंट भी उपलब्ध हैं. नई XUV 3XO की एक्स शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू होती है. हालांकि इसका इंजन सेटअप XUV300 से लिया गया है, लेकिन डिजाइन और फीचर्स के मामले में इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं.
वेरिएंट-वार कीमतें
महिंद्रा एक्सयूवी 3XO के MX वेरिएंट की कीमत 17.49 लाख रुपये, MX2 प्रो MT वेरिएंट की कीमत 8.99 लाख रुपये, MX2 प्रो AT वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये, MX वेरिएंट की कीमत 9.49 लाख रुपये, AX5 वेरिएंट की कीमत 10.69 लाख रुपये, AX5L MT वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये, AX5L AT वेरिएंट की कीमत 13.49 लाख रुपये, AX7 वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपये और AX7L वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये (सभी कीमत एक्स शोरूम) है.
डिजाइन में बदलाव
नई महिंद्रा XUV 3XO एसयूवी का डिजाइन महिंद्रा की आने वाली BE इलेक्ट्रिक एसयूवी से काफी इंस्पायर्ड है. आगे की तरफ, इसमें इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ ऑल-LED हेडलाइट्स, नई डिजाइन की गई ग्रिल, बड़े सेंट्रल एयर इनटेक के साथ अपडेटेड बम्पर और ज्यादा एंगुलर नोज है. जबकि साइड प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. डार्क क्रोम फिनिश के साथ अलॉय व्हील्स का नया सेट इसे पिछले मॉडल से अलग बनाता है. रियर सेक्शन को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है, जिसमें अपडेटेड टेलगेट डिजाइन है जिसमें फुल-वाइड LED लाइट बार, बंपर-इंटीग्रेटेड रजिस्ट्रेशन प्लेट और स्लीकर C-शेप्ड टेललैंप्स हैं.
फीचर अपग्रेड
महिंद्रा XUV 3XO का इंटीरियर लेआउट XUV400 प्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी जैसा ही है. यह अपने सेगमेंट की पहली कार है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है. इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अपडेटेड 7-स्पीकर हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम, 10.25-इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट, एम्बिएंट साउंड मोड, रियर AC वेंट और अन्य कई फीचर्स शामिल हैं.
सेफ्टी फीचर्स
XUV 3XO की एक खास फीचर इसका लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) तकनीक है, जो यात्रियों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करती है. इसके अतिरिक्त, नई महिंद्रा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में 6 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, रोल ओवर मिटिगेशन, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, व्हीकल डायनेमिक्स कंट्रोल और एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स है.
डाइमेंशन
नई महिंद्रा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का एप्रोच और डिपार्चर एंगल क्रमशः 23.6 डिग्री और 39.6 डिग्री है. इसकी वाटर वेडिंग डेप्थ 350mm और व्हीलबेस 2600mm लंबा है. इस एसयूवी के बारे में दावा किया जाता है कि यह 23.7 डिग्री की बेस्ट-इन-क्लास फॉरवर्ड विजिबिलिटी मिलती है.
इंजन ऑप्शंस
इंजन लाइनअप XUV300 के समान है, जिसमें तीन इंजन विकल्प शामिल हैं: 110 bhp, 1.2L टर्बो पेट्रोल, 131 bhp, 1.2L डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल, और 117 bhp, 1.5L डीजल. 131 bhp पेट्रोल इंजन अब नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल लाइनअप 6-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शनल के साथ भी उपलब्ध है. इसके सस्पेंशन सेटअप में आगे की तरफ इंडिपेंडेंट मैकफर्सन और पीछे की तरफ सेमी-इंडिपेंडेंट ट्विस्ट बीम शामिल हैं.
माइलेज और सस्पेंशन
महिंद्रा का दावा है कि नई XUV 3XO 18.89kmpl (MT) और 20.1kmpl (AT) का माइलेज देने में सक्षम है. इसके अलावा, यह सबकॉम्पैक्ट SUV 4.5 सेकंड में 0 से 60kmph की रफ्तार पकड़ लेती है और तीन ड्राइव मोड; जिप, जैप और जूम मिलते हैं.
यह भी पढ़ें -