Mahindra XUV 3XO Finance Details: हाल ही में भारत में महिंद्रा ने अपनी सबसे ज्यादा इंतजार वाली कारों में से एक कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV 3XO को लॉन्च किया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू होती है. यदि आप इस एसयूवी को अपने घर लाना चाहते हैं तो आपको केवल 1.60 लाख रुपये का भुगतान करना होगा. तो आइए जानते हैं इस एसयूवी के लिए फाइनेंस से जुड़ी डिटेल्स और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में. 


कितनी है कीमत


महिंद्रा XUV 3XO के बेस मॉडल MX1 1.2 L TCMPFi वेरिएंट की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम में 749,200 रुपये है, जिसमें 41,788 रुपये आरटीओ फीस और 10,162 रुपये इंश्योरेंस चार्ज जोड़ने के बाद इसकी ऑन रोड लगभग कीमत ₹801,150 रुपये हो जाती है.  


महिंद्रा XUV 3XO फाइनेंस प्लान


यदि आप महिंद्रा XUV 3XO के बेस वेरिएंट को कैश पेमेंट पर खरीदते हैं, तो आपके पास 8.05 लाख रुपये मौजूद होने चाहिए. लेकिन यदि आप इसके लिए डाउन पेमेंट करके इसे ईएमआई पर घर लाना चाहते हैं तो ऑनलाइन कार फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के अनुसार, आपको इसके ऑन रोड कीमत यानि 801,105 रुपये में से लगभग 160,000 रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा और बाकी बचे हुए करीब 6.41 लाख रुपये के लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा. जिसके फाइनेंस होने के बाद आप इस एसयूवी को घर ले जा सकते हैं. यदि आप यह लोन 5 साल के लिए लेते हैं तो 9.8 प्रतिशत के एनुअल इंट्रेस्ट रेट से आपको लोन अमाउंट के लिए अगले 60 महीनों तक प्रति माह ₹13,461 की ईएमआई देनी होगी. यानि आपको लोन पर सभी ईएमआई को मिलाकर कुल ₹807,660 का भुगतान करना होगा.


डिजाइन


नई महिंद्रा XUV 3XO एसयूवी के डिजाइन के बारे बात करें तो इसमें इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ ऑल-LED हेडलाइट्स, बड़े सेंट्रल एयर इनटेक के साथ अपडेटेड बम्पर और ज़्यादा एंगुलर नोज़, नई डिज़ाइन की गई ग्रिल मिलती है. जबकि रियर में अपडेटेड टेलगेट डिज़ाइन है जिसमें बंपर-इंटीग्रेटेड रजिस्ट्रेशन प्लेट, फुल-वाइड LED लाइट बार और स्लीकर C-शेप्ड टेललैंप्स हैं.


मुख्य फीचर्स 


महिंद्रा XUV 3XO में फीचर्स के तौर पर वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट, एम्बिएंट साउंड मोड, पैनोरामिक सनरूफ, अपडेटेड 7-स्पीकर हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम, 10.25-इंच फुली इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट और अन्य कई नए फीचर्स शामिल हैं.


इंजन


XUV 3XO का इंजन लाइनअप XUV300 के समान है, जिसमें 110 bhp, 1.2L टर्बो पेट्रोल, 131 bhp, 1.2L डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल, और 117 bhp, 1.5L डीजल इंजन शामिल है. Di पेट्रोल इंजन अब नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें -


नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट में स्टैंडर्ड तौर पर भी होगी फीचर्स की भरमार, इस दिन होगी लांच


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI