Mahindra XUV 3XO Bookings: महिंद्रा XUV 3XO को इसी साल अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था. इस कार की लॉन्चिंग के साथ ही ये गाड़ी लोगों के दिलों पर छा गई. इसके पीछे की बड़ी वजह इस कार कीमत को कहा जा सकता है. महिंद्रा XUV 3XO की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 7.49 लाख रुपये है. वहीं इस कार के टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 15.49 लाख रुपये तक जाती है.


महिंद्रा XUV 3XO का वेटिंग पीरियड


महिंद्रा XUV 3XO की मार्केट में इतनी डिमांड है कि इसका वेटिंग पीरियड छह महीने पहुंच गया है. यानि कि अगर आप आज इस कार की बुकिंग करते हैं, तो छह महीने बाद आपके हाथ में इस गाड़ी की चाबी आएगी. इस कार का वेटिंग पीरियड इसके वेरिएंट के मुताबिक कम-ज्यादा हो सकता है.




किस वेरिएंट का वेटिंग पीरियड सबसे ज्यादा?


महिंद्रा XUV 3XO के जिस वेरिएंट का वेटिंग पीरियड सबसे ज्यादा है, वो इसका MX1 पेट्रोल वेरिएंट है. XUV 3XO के इस मॉडल की डिलीवरी लेने के लिए करीब छह महीने का लंबा इंतजार करना होगा. वहीं पेट्रोल वेरिएंट के ही MX2, MX2 Pro, MX3, MX3 Pro और AX5 के लिए वेटिंग पीरियड तीन से चार महीने पहुंच गया है.


इसके अलावा AX5 L, AX7 और AX7 L के लिए वेटिंग पीरियड दो से तीन महीने है. वहीं महिंद्रा XUV 3XO के सभी डीजल वेरिएंट का वेटिंग पीरियड एक महीने का है. महिंद्रा की इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की डिमांड मार्केट में काफी बढ़ गई है.


महिंद्रा XUV 3XO की पावर


महिंद्रा XUV 3XO तीन इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में मौजूद है. इस कार में 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. इस इंजन से 82 kW की पावर मिलती है और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. वहीं इस गाड़ी में एक 1.2-लीटर TGDi पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी है, जिससे 96 kW की पावर और 230 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. महिंद्रा की इस कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलता है. इस डीजल इंजन से 86 kW की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.


ये भी पढ़ें


सस्ती या महंगी...कौन सी बाइक खरीदेंगे आप? बाजार में कदम रखने वाली हैं ये शानदार मोटरसाइकिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI