जानिए पहले से कितनी बदल गई है महिंद्रा की ये कार?
इसमें पहले की तरह तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें ज्यादा पावरफुल 130hp 1.2l टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है, लेकिन अब इसके साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक का विकल्प भी मिल रहा है.
Mahindra XUV 3XO vs XUV300: महिंद्रा ने हाल ही में अपनी XUV 3XO लॉन्च की है और यह XUV300 के मुकाबले काफी बड़ा बदलाव है, हालांकि इसे अभी भी एक मिड लाइफ फेसलिफ्ट माना जा रहा है. लुक और इंटीरियर के अलावा इसके फीचर्स में भी बड़े बदलाव किए गए हैं. आज हम यहां जानेंगे कि XUV 3XO अपने पिछले मॉडल से कितना बदल गई है.
स्टाइलिंग और डाइमेंशन
एक्सयूवी 3XO के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3990 मिमी, चौड़ाई 1821 मिमी और ऊंचाई 1647 मिमी हैं, जबकि XUV300 की लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1821 मिमी और ऊंचाई 1627 मिमी है. नए बम्पर डिजाइन के कारण XUV 3XO थोड़ी छोटी है, जबकि इसकी समान है. व्हीलबेस भी 2600 मिमी के साथ समान है. हालांकि स्टाइलिंग नई है और XUV 3XO अब पहले से कहीं ज्यादा एग्रेसिव दिखती है, इसमें नए हेडलैंप डिजाइन के अलावा नया बम्पर और ग्लॉस ब्लैक ग्रिल है. इसमें नए 17-इंच के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं, रियर स्टाइलिंग में नया कनेक्टेड लाइट बार है. नंबर प्लेट को नीचे की ओर प्लेस किया गया है.
इंटीरियर और फीचर्स
इंटीरियर में एक बड़ा बदलाव किया गया है. इसमें लेदरेट सॉफ्ट टच इन्सर्ट और व्हाइट अपहोल्स्ट्री के साथ इंटीरियर को नया लुक दिया गया है. साथ ही एक नया 10.25-इंच टचस्क्रीन और एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है. XUV 3XO में कनेक्टेड कार तकनीक और लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ढेर सारे अन्य फीचर्स भी हैं, जिसमें एक नया 360 डिग्री कैमरा और एक पावर्ड हैंडब्रेक और एक नया गियर लीवर शामिल है. साथ ही XUV 3XO में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरमिक सनरूफ, लेवल 2 ADAS और एक 7 स्पीकर ऑडियो सिस्टम भी है. इसके बूट स्पेस में भी थोड़ा सुधार किया गया है.
इंजन
इसमें पहले की तरह तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें ज्यादा पावरफुल 130hp 1.2l टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है, लेकिन अब इसके साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक का विकल्प भी मिल रहा है. साथ ही इसमें ड्राइव मोड और स्टीयरिंग मोड भी हैं. हालांकि डीजल इंजन पहले की XUV300 की तरह ही समान है.
प्राइस
XUV 3XO अब XUV300 से ज्यादा किफायती है और इसकी एक्स शोरूम कीमत XUV300 की 7.99 लाख रुपये की तुलना में 7.4 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं, XUV 3XO के टॉप-एंड ट्रिम की कीमत 15 लाख रुपये से ज्यादा है. कुल मिलाकर, XUV 3XO लगभग सभी मामलों में XUV300 में काफी बेहतर है.
यह भी पढ़ें -