(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस गाड़ी की कीमत बढ़ने के बाद भी नहीं कम हो रही डिमांड, आज करेंगे बुक तो एक साल बाद मिलेगी चाबी
Mahindra XUV 3XO Waiting Period: महिंद्रा XUV 3XO देश की मोस्ट पॉपुलर कार बनती जा रही है. इस कार को लॉन्च हुए छह महीने ही हुए हैं और हर महीने इस गाड़ी की औसत 8 हजार से ज्यादा यूनिट्स की सेल हुई है.
Mahindra XUV 3XO Price: महिंद्रा XUV 3XO अप्रैल 2024 में मार्केट में लॉन्च की गई थी. इस कार की शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये रखी गई. महिंद्रा ने हाल ही में इस कार की स्टार्टिंग प्राइस में 30 हजार रुपये का इजाफा भी किया है. लेकिन इस गाड़ी की कीमत के बढ़ने के बावजूद डिमांड में कमी नहीं हुई है. इस कार का क्रेज लॉन्चिंग के वक्त से ही छाया हुआ है. अब महिंद्रा XUV 3XO का वेटिंग पीरियड एक साल तक पहुंच गया है. इसका मतलब ये है कि अगर आप इस धनतेरस ये गाड़ी बुक करते हैं, तो अगली दीवाली पर इस गाड़ी की चाबी आपके हाथ में आ पाएगी.
महिंद्रा XUV 3XO ने XUV 300 को छोड़ा पीछे
महिंद्रा XUV 3XO को लॉन्च हुए छह महीने ही हुए हैं. इन छह महीनों में इस गाड़ी ने महिंद्रा XUV 300 को भी पीछे छोड़ दिया है. महिंद्रा की मोस्ट पॉपुलर कार XUV 300 के नाम हर महीने 5000 यूनिट्स की सेल का रिकॉर्ड था. वहीं XUV 3XO ने बिक्री के मामले में इस गाड़ी को भी पछाड़ दिया है. पिछले महीनों में महिंद्रा XUV 3XO की औसतन हर महीने 8,400 यूनिट्स की सेल हुई है.
महिंद्रा XUV 3XO का वेटिंग पीरियड
महिंद्रा XUV 3XO का वेटिंग पीरियड बढ़ता ही जा रहा है. महिंद्रा की इस गाड़ी में सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड इसके एंट्री-लेवल पेट्रोल वेरिएंट का हो गया है, जो कि एक साल तक पहुंच गया है जबकि इसके एंट्री-लेवल डीजल वेरिएंट के लिए कोई वेटिंग पीरियड नहीं है. XUV 3XO में सबसे कम वेटिंग पीरियड AX7 और AX7 L वेरिएंट का है. इसके पेट्रोल वेरिएंट के लिए गाड़ी बुक करने के बाद केवल दो महीने का इंतजार करना होगा जबकि इस मॉडल के डीजल वेरिएंट के ये इंतजार केवल एक महीने का ही है.
Mahindra XUV 3XO की कीमत
महिंद्रा XUV 3XO में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जिससे 111 hp की पावर मिलती है. इसमें 1.2-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल का वेरिएंट भी मौजूद है, जिससे 131 hp की पावर मिलती है. वहीं इस गाड़ी में 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया जाता है, जिससे इस कार को 117 hp की पावर मिलती है. महिंद्रा XUV 3XO की कीमत बढ़ने के बाद इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 7.79 लाख रुपये हो गई है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 15.49 लाख रुपये हो गई है.
यह भी पढ़ें