Mahindra XUV 3XO: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ऑटो ने इसी साल अपनी एक नई एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को देश में लॉन्च किया है. इस कार का लुक और फीचर्स काफी यूनिक हैं जो इसे एक बेहतरीन एसयूवी की श्रेणी में लाते हैं. वहीं अब जानकारी के अनुसार महिंद्रा जल्द ही इस कार का इलेक्ट्रिक अवतार देश में लॉन्च कर सकती है. वहीं इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट में शानदार रेंज भी देखने को मिल सकती है.
2025 तक देगी दस्तक
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी 400 ने देश में लॉन्च के साथ ही काफी धूम मचाई थी. अब कंपनी आईसीई इंजन के साथ इस कार को भी इलेक्ट्रिक वेरिएंट में उतारने वाली है जिससे इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कंपनी का विस्तार हो सके. वहीं माना जा रहा है कि महिंद्रा की ये इलेक्ट्रिक कार 2025 तक देश में लॉन्च की जा सकती है.
इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक इस कार का कोडनेम S240 है. वहीं इसी साल नवंबर में इस कार का प्रोडक्शन शुरू किया जा सकता है. फिलहाल महिंद्रा की ओर से अभी तक कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं की गई है.
बैटरी पैक
महिंद्रा की इस नई इलेक्ट्रिक में 34.5 kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है. वहीं माना जा रहा है कि ये कार करीब 300 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगी. इसके अलावा इस कार में 360 डिग्री कैमरा के साथ कई आधुनिक फीचर्स प्रदान कराए जाएंगे. साथ ही ये कार फॉस्ट चार्जिंग से भी लैस होने वाली है.
इसी साल लॉन्च हुई XUV3XO
महिंद्रा ने अप्रैल 2024 में ही अपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को देश में उतारा है. इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल के साथ एक 1.2 लीटर TGDI टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है.
कंपनी के अनुसार यह कार 17 से 21 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज प्रदान करती है. इसके अलावा कार में 10.25-इंच डुअल डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल के साथ एक सनरूफ भी मौजूद है. महिंद्रा के इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें: BYD Atto-3: बीवाईडी अट्टो-3 के अपडेटेड मॉडल ने भारत में मारी एंट्री, नए फीचर्स से है लैस
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI