Mahindra XUV400 Special Edition: महिंद्रा ने कुछ समय पहले ही अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार XUV 400 को देश में लॉन्च किया है. कंपनी की यह पहली इलेक्ट्रिक SUV भारतीय बाजार में टाटा नेक्सॉन ईवी को सीधी टक्कर देगी. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 16 लाख रुपये है. इस कार के लिए महिंद्रा ने 26 जनवरी से बुकिंग स्वीकार करना शुरू चुकी है. कुछ समय पहले कंपनी ने इस कार के स्पेशल एडिशन की नीलामी की घोषणा की थी. जिसे एक शख्स ने 1.75 करोड़ रुपये की राशि चुकाकर खरीदा है.
क्या है इसकी खासियत?
महिंद्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक एसयूवी के इस स्पेशल एडिशन को कंपनी के चीफ डिजाइनर प्रताप बोस और फैशन डिजाइनर रिमज़िन दादू ने एक साथ डिजाइन किया है. इस कार के लिए 31 जनवरी की रात 12 बजे तक नीलामी प्रक्रिया की चली थी. इस कार को ब्लू कलर के साथ कॉपर एक्सेंट में तैयार किया गया है साथ ही इसमें ब्लैक अलॉय व्हील्स, कॉपर एक्सेंट के साथ स्पेशल एक्सटीरियर एलिमेंट में Rimzin Dadu x Bose की बैजिंग भी दी गई है. यही बैजिंग इस गाड़ी के इंटिरियर में भी दिया गया है. इस कार में बाकी सब कुछ इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट की तरह ही मिलता है. इस स्पेशल एडिशन में 39.4 kWh का बैटरी पैक दिया गया है.
आनंद महिंद्रा ने खुद सौंपी चाबी
महिंद्रा के इस कार की नीलामी के पीछे कंपनी का मकसद ने इससे जुटे धन को चैरिटी के लिए इस्तेमाल करना था. इस कार की चाबी बीते शुक्रवार को आनंद महिंद्रा ने स्वयं बोली जीतने वाले हैदराबाद के व्यक्ति करुणाकर कुंदावरम को सौंपी, जिन्होंने इस गाड़ी के लिए सबसे अधिक 1.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. इस कार की नीलामी से मिले धन को महिंद्रा राइज़ सस्टेनेबिलिटी चैंपियन अवार्ड्स के विनर्स को और उनके मुताबिक चैरिटी की जाएगी. विजेताओं को दी जाएगी या विजेता की पसंद की चैरिटी के लिए दी जाएगी. साथ ही कंपनी भी अपनी ओर से उतनी ही राशि को दान करेगी.
यह भी पढ़ें :- कल पीएम मोदी करेंगे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, नितिन गडकरी ने शेयर की वीडियो, आनंद महिंद्रा ने कह दी ये बात
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI