Mahindra XUV 400 Electric SUV: हाल ही महिंद्रा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी400 को देश में लॉन्च किया है. यह नई एसयूवी सीधे तौर पर टाटा की नेक्सॉन ईवी को टक्कर देगी. कंपनी इस कार की बुकिंग शुरु कर चुकी है. इस कार को खरीदने से पहले आपको इसके बारे में 5 मुख्य बातों को जरूर जानना चाहिए.
1. नई एक्सयूवी400, कंपनी के एक्सयूवी300 पर आधारित है, यह इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन है, साथ ही यह कंपनी के ट्विन पिक्स लोगो के साथ आने वाली पहली महिंद्रा ईवी है. इसकी बुकिंग शुरू हो गई है, और कंपनी इसके पहले वर्ष के अंत तक 20,000 यूनिट्स की डिलीवरी का लक्ष्य लेकर चल रही है. इस कार की कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होकर 18.99 लाख रुपये तक जाती है.
2. XUV400 EV में दो बैटरी पैक का विकल्प है, जिसमें 39.4 kWh और 34.5 kWh शामिल है. जिसमें क्रमशः 456 किलोमीटर और 375 किलोमीटर की रेंज मिलती है.
3. XUV400 में फ्रंट एक्सल पर इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 150bhp की पॉवर और 310Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह कार 150 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है. 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में इस कार को 8.3 सेकंड का का समय लगता है. इसमें मल्टी-ड्राइव मोड्स (फन, फास्ट और फीयरलेस) हैं, जो रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के साथ थ्रॉटल को एडजस्ट करते हैं. साथ ही इसमें सिंगल-पेडल ड्राइव मोड, 'लाइवली' भी दिया गया है.
4. छोटे बैटरी पैक के साथ XUV400 में 3.3kW और 7.2kW चार्जर का विकल्प मिलता है, जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ केवल 7.2kW के चार्जर का विकल्प मिलता है. 7.2 चार्जर के साथ, इसे चार्ज करने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लगता है जबकि DC फास्ट चार्जर के साथ इस कार को 50 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
5. XUV 400 EV में 2600 mm का व्हीलबेस दिया गया है. 4200 mm की लंबाई के साथ यह एक सब 4m SUV से बड़ी है. डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इसमें कॉपर इंसर्ट के साथ डुअल टोन कलर स्कीम, 7 इंच का टचस्क्रीन, छह एयरबैग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक, ओटीए अपडेट, ऑटो हेडलैंप के साथ बहुत कुछ दिया गया है.
यह भी पढ़ें :- इतनी कम कीमत में मिल रही है मारुति बलेनो, जल्दी उठाएं मौके का फायदा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI