Mahindra and MG Electric Cars: त्योहारी सीजन, खरीदारों के बीच काफी उत्साह लेकर आता है और इसमें कई नई कारों पर छूट की भी पेशकश की जाती है. इसलिए, इस साल यदि आप एक नई ईवी देख रहे हैं तो महिंद्रा एक्सयूवी400 व MG ZS EV छूट के मामले में ज्यादा आसान कीमतों पर उपलब्ध हैं. यानि एमजी ज़ेडएस ईवी अब कीमतों में कटौती के साथ अधिक किफायती है क्योंकि अब इसकी कीमत 22.8 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि अन्य वेरिएंट की कीमत में भी 2,30,000 रुपये और 2,00,000 रुपये की बड़ी गिरावट देखी गई है. इसके साथ ही टॉप-एंड ZS EV की कीमत अब 25 लाख रुपये से कम है.
कीमत और रेंज
ZS EV, 50.3kWh बैटरी के साथ आती है और यह प्रति चार्ज 461 किमी की रेंज देती है. जबकि एक्सयूवी400, महिंद्रा की पहली ईवी एसयूवी है. इस पर इस समय डीलरों से भारी छूट मिल रही है, जिससे कीमत में 3.5 लाख रुपये की भारी कमी आ गई है. XUV400 के EL वेरिएंट पर 3.5 लाख रुपये की छूट मिल रही है जबकि ESC वेरिएंट पर 3 लाख रुपये की छूट दी जा रही है. EC वेरिएंट पर भी 1.5 लाख रुपये की छूट की पेशकश की जा रही है. XUV400, 39.4kWh बैटरी पैक के साथ 456 किमी की रेंज देती है.
दोनों ही बेहतर डील
ये दोनों ईवी किफायती हैं और ईवी सेगमेंट में अच्छी डील है. XUV400 अधिक किफायती है जबकि ZS EV भी अब अपनी कीमत की हिसाब से वैल्यू फॉर मनी डील है. ZS प्रीमियम फीचर्स और अधिक रेंज के साथ आती है, जबकि XUV400 अपनी रेंज और लागत के मामले में भी अच्छा वैल्यू पैकेज है. फिलहाल त्यौहारी सीज़न जोरों पर है, उम्मीद है कि अधिक छूट के साथ और भी बेहतर डील्स सामने आएंगी, जबकि फिलहाल ईवी सेगमेंट में ये दोनों ही बेहतर डील हैं.
यह भी पढ़ें :- देखिए नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की अन्य प्रतिद्वंद्वियों से तुलना, जानिए कौन किस मामले में है बेहतर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI