Mahindra XUV700 ADAS Misuse: वाहनों में सुरक्षा सिस्टम में बढ़ोत्तरी के लिहाज से अब देश में बिकने वाली कई कारों में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानि ADAS फीचर मिलने लगा है, और जल्द ही बाजार में आने वाली कई नई कारों और कुछ मौजूदा कारों के अपडेटेड मॉडल में भी ADAS मिलने वाला है. लेकिन बहुत से लोग इस सुरक्षा सिस्टम का बहुत गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, और यह गलती जानलेवा साबित हो सकती है. इस तरह से तकनीक के गलत इस्तेमाल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.  


विडियो में क्या है?


कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें महिंद्रा XUV 700 में एक कपल सफर करता हुआ दिख रहा है. इसमें लड़का ड्राइविंग छोड़कर अपनी पत्नी की ओर मुंह करके बैठा था और अपने पैरों को कोपैसेंजर सीट पर रखे हुए था. जो कि तेज रफ्तार में चलती हुई गाड़ी के लिए एक खतरनाक स्थिति है. 


इसके बाद एक अन्य वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक लड़का चलती XUV700 के कोपैसेंजर सीट पर पिछली सीट की ओर मुंह करके बैठा है, और उसकी पीठ कार के डैशबोर्ड पर टिकी हुई है. साथ ही वह इस पोजीशन में बैठकर मोबाइल चला रहा है, जबकि ड्राइवर सीट पर कोई भी नहीं है. इस तरह स्टंट करना बेहद खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकता है.  






कैसे होता है यह स्टंट?


कार में इस तरह से स्टंट शूट करने के लिए ADAS का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि एक्सयूवी700 में मिलता है. हालांकि ऐसे स्टंट्स बिल्कुल भी नहीं किए जानें चाहिए. ADAS सिस्टम में लेन कीप असिस्ट, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए होते हैं. जिससे ड्राइवर के लिए कार चलाना आसान और सुरक्षित हो सके, लेकिन इसका गलत इस्तेमाल करना जानलेवा हो सकता है.


यह भी पढ़ें :- किआ सेल्टोस को मिला नया इंजन अपडेट, टर्बो पेट्रोल इंजन हुआ बंद


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI