Mahindra XUV 700: अगस्त 2021 में लॉन्च होने के बाद से XUV700 भारतीय बाजार में महिंद्रा की सबसे ज्यादा और सबसे तेजी से बिकने वाली एसयूवी में से एक रही है. इसकी इस लोकप्रियता के कारण शुरुआत से ही कंपनी इसके लिए बहुत लंबा वेटिंग पीरियड de रही है. लेकिन पिछले कुछ महीनों से महिंद्रा अपनी कारों के वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. जिसके कारण कंपनी ने एक्सयूवी 700 के वेटिंग पीरियड को भी काफी हद तक कम कर लिया है. 


महिंद्रा XUV700 का वेटिंग पीरियड


XUV700 के बेस-स्पेक एमएक्स और एएक्स3 वेरिएंट के पेट्रोल और डीजल मॉडल के लिए वेटिंग पीरियड दो महीने तक है, जो कि एक्सयूवी700 लाइन-अप में सबसे कम है, जबकि AX5 पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट पर तीन महीने का वेटिंग पीरियड है, जो कि पहले करीब छह महीने था. वहीं AX7 ट्रिम के लिए अब वेटिंग पीरियड पांच महीने कम हो गया है, जबकि AX7L के लिए वेटिंग पीरियड छह महीने तक कम हो गया है. पहले, इन दोनों टॉप-स्पेक ट्रिम्स पर क्रमशः आठ और नौ महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा था. हालाँकि, MX, AX3 और AX5 ट्रिम्स के लिए ऑप्शनल पैकेज में 10 महीने तक का अधिकतम वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. 


महिंद्रा XUV700 पावरट्रेन


महिंद्रा XUV700 को 5 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन और कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें एक 2-लीटर टर्बोचार्ज्ड mStallion पेट्रोल इंजन, 200hp की पॉवर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि डीजल वर्जन में एक 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो दो अलग-अलग ट्यून्स के साथ उपलब्ध है, जिसमें 155hp पॉवर के साथ 360Nm का टॉर्क और 180hp पॉवर के साथ 420Nm का टॉर्क और ऑटोमेटिक वेरिएंट में 450Nm का टॉर्क मिलता है.


इन इंजनों के साथ दो ट्रांसमिशन विकल्प हैं, जिसमें एक 6-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल है. बेस-स्पेक एमएक्स ट्रिम केवल 6-स्पीड मैनुअल के साथ उपलब्ध है, जबकि अन्य सभी वेरिएंट मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प में आते हैं. महिंद्रा XUV700 को AX7 और AX7L ट्रिम्स के लिए ऑल-व्हील-ड्राइव विकल्प के साथ भी पेश करती है.


कीमत और मुकाबला 


XUV700 रेंज के बेस-स्पेक एमएक्स पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 14.03 लाख रुपये और एमएक्स डीजल वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 14.47 लाख रुपये है. बाजार में इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और हुंडई अल्काजार से होता है.


यह भी पढ़ें- Challan on Petrol Pumps: काम कर गया दिल्ली सरकार का पायलट प्रोजेक्ट, अपने आप कट रहे बिना PUC वालों के चालान! जानें कैसे?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI