Mahindra XUV.e8 Steering Wheel: कुछ दिन पहले ही महिंद्रा ने अपनी आगामी XUV.e8, XUV.e9 और BE.05 इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर जारी किया था. अब XUV.e8 को टेस्टिंग के दौरान फिर एक बार देखा गया है. इसके इंटीरियर में नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील देखने को मिला है, यह काफी हद तक नई नेक्सन फेसलिफ्ट के समान है. हालांकि यह देखना बाकी है कि क्या XUV.e8 में भी नेक्सन फेसलिफ्ट की तरह सेंटर में बैकलिट लोगो दिया जाएगा. 


क्या XUV.e8 ने किया है नेक्सन को कॉपी


नेक्सन फेसलिफ्ट का टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील का डिज़ाइन काफी यूनिक है. यह ड्राइवर सीट के अनुभव को बढ़ाता है. इस सिंपल दिखने वाले यूनिक फीचर को विकसित करने में बहुत प्रयास और शोध किए गए हैं. इस महीने की शुरुआत में दिए गए एक इंटरव्यू में टाटा मोटर्स के ग्लोबल डिज़ाइन हेड मार्टिन उहलारिक ने नेक्सन फेसलिफ्ट के बारे में बैकलिट, दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील समेत अन्य कई जानकारी दी थी. नई नेक्सन के स्टीयरिंग व्हील, गेम कंसोल से प्रेरित है. बैकलिट लोगो वाले टू-स्पोक यूनिट को अंतिम रूप देने से पहले कई कांसेप्ट प्रस्तुत किए गए. डिज़ाइन टीम केबिन को और अधिक डिजिटल बनाना चाह रही थी, जहां बैकलिट लोगो बिल्कुल फिट बैठता है. जबकि 3डी लोगो को अब काफी पुराना माना जाता है. लोगो को सपाट और बैकलिट यूनिट बनाकर टाटा ने नई प्रतिस्पर्धा छेड़ दी है.


कैसा है डिजाइन


नए लोगो के साथ स्टीयरिंग को डिज़ाइन करना अपने आप में बहुत चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि इसमें एयरबैग को फिट करना और उस पर काम करना, अधिक समय लेने वाला था. मार्टिन का कहना है कि इसे बनाने में टीम को लगभग दो साल तक मेहनत करनी पड़ी. डिज़ाइन टीम को इसे उत्पादन के लिए तैयार करने के लिए सप्लायर्स और इंजीनियरों से सहयोग लेना पड़ा. हालांकि टाटा ने अपने नए स्टीयरिंग व्हील के लिए पेटेंट दायर किया है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है. 


कैसी होगी XUV.e8


ऑटो उद्योग में प्रमुख नई तकनीकों को बाद में अन्य ओईएम भी अपनाते हैं. जिसमें एयरबैग, कोलैप्सिबल स्टीयरिंग, सनरूफ, टचस्क्रीन आदि जैसे उदहारण शामिल हैं. बैकलिट लोगो के साथ नेक्सन का नया दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील एक ट्रेंडसेटर हो सकता है और इसे अन्य ओईएम भी अपनाने का प्रयास करेंगे. XUV.e8 काफी हद तक XUV700 से मिलती जुलती है. यह एसयूवी INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. इसमें हाइलाइट्स में स्लीक हेडलैंप और डीआरएल, वाइड एलईडी बार, एक फ्लैट बम्पर, एयरोडायनामिक व्हील, पैनोरमिक सनरूफ, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है.  इनमें से एक 60-किलोवाट बैटरी पैक होगा, जिसकी रेंज लगभग 400 किमी होगी और 80-किलोवाट बैटरी पैक के साथ लगभग 500 किमी की रेंज मिलेगी.


यह भी पढ़ें :- सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस है 4 मीटर से अधिक सेगमेंट में सबसे किफायती एसयूवी, कीमत भी 10 लाख रुपये से कम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI