Mahindra EV: महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार दस्तक देने को तैयार, लग्जरी कार की तर्ज पर होगा नया डैशबोर्ड
Mahindra New Electric Car: महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में आने के लिए तैयार हो रही है. ये कार XUV700 का इलेक्ट्रिफाइड मॉडल हो सकती है. महिंद्रा XUV.e8 इस साल ही मार्केट में आ सकती है.
![Mahindra EV: महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार दस्तक देने को तैयार, लग्जरी कार की तर्ज पर होगा नया डैशबोर्ड Mahindra XUV.e8 new electric car dashboard patented like luxury cars EV design efficiency Mahindra EV: महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार दस्तक देने को तैयार, लग्जरी कार की तर्ज पर होगा नया डैशबोर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/cf30c68d5df2530a783516c6970566661716945120469707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahindra XUV.e8: कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा नई इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. ये नई इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा XUV700 का इलेक्ट्रिफाइड मॉडल हो सकती है. कंपनी अपनी इस नई ईवी को XUV.e8 नाम दे सकती है. महिंद्रा की ये नई ईवी इस साल के आखिर तक इंडियन मार्केट में कदम रख सकती है.
महिंद्रा ने किया पेटेंट फाइल
महिंद्रा ने अपनी नई ईवी XUV.e8 के डिजाइन के लिए पेटेंट भी फाइल किया है. महिंद्रा ने एक्सटीरियर डिजाइन के लिए पेटेंट कराया है. साथ ही कार के कुछ इंटीरियर एलीमेंट्स के लिए भी कंपनी ने पेटेंट फाइल किया है. इस डिजाइन पेटेंट के एलीमेंट्स इसके कॉन्सेप्ट व्हीकल की तरह ही हैं, जिसे महिंद्रा ने कुछ साल पहले दिखाया था.
कैसा है नई ईवी का डिजाइन?
महिंद्रा अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार को दमदार लुक के साथ ला सकती है. इस कार के फ्रंट में इनवर्टेड L-शेप के एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के नए सेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस कार में एलईडी लाइटबार भी लगा मिल सकता है. इस नई ईवी में नया बंपर भी लगा मिल सकता है. वहीं इस कार के फ्रंट में कोई ग्रिल लगी नहीं मिलेगी, क्योंकि इस कार में इंटरनल कंबशन इंजन नहीं लगा है.
महिंद्रा XUV.e8 का इंटीरियर
महिंद्रा ने एयर फ्लो की एफिशियंसी को बढ़ाने के लिए कार में एरो व्हील कैप्स का इस्तेमाल किया है. महिंद्रा ने फ्लश-सिटिंग डोर हैंडल्स को अपनी कार में कायम रखा है. इसके रियर बंपर को भी अलग लुक दिया जा रहा है. महिंद्रा अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार XUV400 की तरह ही XUV.e8 में कॉपर एलीमेंट्स को जोड़ सकती है.
लग्जरी कार की तरह होगा डैशबोर्ड
महिंद्रा ने नई ईवी के नए डैशबोर्ड लेआउट के लिए भी पेटेंट कराया है. इस कार में थ्री-स्क्रीन लेआउट मिसने वाला है, जो कि ज्यादातर लग्जरी कारों में देखने को मिलता है. इसकी एक स्क्रीन पर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक पर इंफोटेनमेंट सिस्टम और तीसरी स्क्रीन पैसेंजर के लिए रखी गई है, जिस पर वो अपनी मर्जी के मुताबिक चीजें ऑपरेट कर सकता है.
महिंद्रा XUV400
महिंद्रा XUV400 एक शानदार इलेक्ट्रिक कार है. इसके दो वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं- XUV400 EC Pro और XUV400 EL Pro. महिंद्रा का XUV400 EC Pro वेरिएंट सिंगल चार्जिंग में 375 किलोमीटर की रेंज देता है. वहीं XUV400 EL Pro का 34.5 kWh बैटरी पैक वाला वेरिएंट 375 किलोमीटर की रेंज देता है और 39.4 kWh बैटरी पैक वाला वेरिएंट 456 किलोमीटर की रेंज देता है.
ये भी पढ़ें
Tata Motors: IOCL ने भारतीय सेना को सौंपी हाइड्रोजन से चलने वाली Tata Bus, 300 किमी की देगी रेंज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)