Mahindra Electric SUVs: महिंद्रा ने XUV.e9 की टेस्टिंग को लगातार जारी रखा है, जो 2025 की शुरुआत में बाजार में लॉन्च होने वाली है. यह मॉडल ब्रांड के EV अभियान का हिस्सा है, जिसकी इस साल के अंत में शुरूआत होने वाली है. होगा, और इस अभियान की शुरुआत XUV700-बेस्ड XUV.e8 से होगी.


इंटीरियर और फीचर्स 


प्रोडक्शन रेडी नई महिंद्रा XUV.e9 में कई खूबियां मिलेंगी, जिनमें से डैशबोर्ड पर तीन-स्क्रीन सेटअप, नया 2-स्पोक मल्टीफ़ंक्शन फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड के लिए रोटरी डायल, नया गियर लीवर और एक ऑटो-डिमिंग IRVM जैसे फीचर्स शामिल हैं.


एक्सटीरियर 


बाहर की तरफ, 2025 XUV.e9 में नए फ्रंट और रियर बंपर, नए वर्टिकल स्टैक्ड हेडलैंप, L-शेप के LED DRL, आगे और पीछे LED लाइट बार, पैनोरमिक सनरूफ, C-पिलर-माउंटेड रियर डोर हैंडल और नए अलॉय व्हील का एक सेट मिलेगा.


पॉवरट्रेन और रेंज 


महिंद्रा ने न केवल XUV.e9 बल्कि अपनी अपकमिंग EV रेंज के तकनीकी डिटेल्स के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन हमें उम्मीद है कि इस मॉडल में 60-80kWh बैटरी पैक के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा. XUV700 पर बेस्ड यह इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किमी की रेंज दे सकती है. 


किस्से होगा मुकाबला 


बाजार में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का फिलहाल कोई सीधा मुकाबला नहीं है, लेकिन फिर भी इसका मुकाबला अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी, टाटा कर्व ईवी, टाटा सफारी ईवी और टाटा हैरियर ईवी जैसी कारों से होगा.


महिंद्रा BE.05


महिंद्रा की यह तीसरी बोर्न-ईवी एसयूवी BE.05, XUV.e8 और XUV.e9 एसयूवी के बाद लांच की जाएगी. BE.05 ब्रांड की लाइन-अप में दूसरी इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी होगी, और XUV700-बेस्ड XUV.e9 की तुलना में साइज में छोटी होगी. यह लाइनअप में XUV400 से ऊपर होगी, और सीधे तौर पर टाटा कर्व EV को टक्कर देगी.


यह भी पढ़ें -


टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देने आ रही है हुंडई की नई SUV, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI