देश में प्रदूषण को रोकने के लिए वाहन निर्माता कंपनियां BS6 वाहनों को पेश कर रही है. देश में 1 अप्रैल 2020 से सिर्फ BS6 गाड़ियां बेचीं जाएंगी और BS4 वाहनों की बिक्री पर पूरी तरफ से रोक लगा दी जायेगी, ऑटो कंपनियां समय सीमा से पहले BS6 वाहनों को देश में लॉन्च कर रही हैं. ऐसे में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पहली BS6, XUV300 को लॉन्च कर दिया है जो कि 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ है. कंपनी ने फिलहाल इसी इंजन को अपडेट किया है.


कीमत


बात कीमत की करें तो BS6, XUV300 एसयूवी के W4 वर्जन की कीमत 8.30 लाख रुपये से शुरू होकर 11.84 लाख रुपये तक जाती है जोकि इसके W8 मॉडल की कीमत है. ये सभी कीमतें एक्स-शो रूम हैं.


कंपनी ने बताया मील का पत्थर


इस मौके पर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के प्रेसिडेंट - ऑटोमोटिव सेक्टर, राजन वाढेरा ने कहा, हमें हमारे पहले BS6 वाहन को लॉन्च करने की खुशी है. यह BS6 में परिवर्तन के सफर में महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. सख्त समय-सीमा के बावजूद, हमारे आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर हमने इन सख्त उत्सर्जन मानदंडों की चुनौतीपूर्ण आवश्यकताओं को निर्धारित समय-सीमा से काफी पहले ही पूरा कर लिया. हम स्वच्छतर उत्सर्जन तकनीक के साथ हमारे संपूर्ण रेंज को उत्तरोत्तर अपग्रेड करेंगे.


दो इंजन में होगा उपलब्ध


महिंद्रा XUV300, 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है. इसका पेट्रोल इंजन 110 पीएस की पावर देता है जबकि इसका डीजल इंजन 115पीएस का पावर देता है. दोनों में 6 स्पीड मैनुअल ट्रासमिशन स्टैंडर्ड है. डीजल इंजन में एएमटी का ऑप्शन भी है. यह एसयूवी इसी साल फरवरी में लॉन्च किया गया था. इसे कस्टमर को रिस्पॉन्स पहले महीने में ही काफी अच्छा मिल गया था. दोनों इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रासमिशन से लैस है. जबकि डीजल इंजन में AMT का ऑप्शन भी मिलता है.


यह भी पढ़ें-


टाटा की प्रीमियम हैचबैक कार 'Altroz' इस दिन भारत में होगी लॉन्च, जानें


नई कार की डिलीवरी लेने से पहले इन पांच बातों को न भूलें, वरना हो सकता है नुकसान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI